Aryan Khan को मिला Sonu Sood का सपोर्ट! स्वरा भास्कर ने लखीमपुर कांड पर जताई नाराजगी
AajTak
स्वरा ने ट्वीट किया- 'मंत्री का बेटा जिसने जानबूझ कर चार लोगों को मार डाला (वीडियो मे उसका सबूत भी है) वो घर में आराम कर रहा है, जबकि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान हैश लेने के कारण जेल में है. मतलब नए भारत में बर्बरता से किया मर्डर ज्वॉइंट स्मोक करने से ज्यादा स्वीकार्य है.'
देश में इस वक्त दो खबरों ने सबसे ज्यादा तूल पकड़ा हुआ है. एक तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस पर लोग की नजरें टिकी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अब इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की है. Ministers son who wilfully mowed 4 people to death (evidence caught on video) is chilling at his home, while @iamsrk ’s son #AryanKhan is in jail for smoking hash. Apparently in #NewIndia brutal murder is more acceptable than smoking a joint! 🙏🏽 https://t.co/Pf5RSRPx5A कानून अपना समय लेगा। लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा। कल फ़िर एक नई सुबह होगी। बस हौंसला बुलंद रखना।
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?