Ankita Lokhande bachelorette Party: मैं ससुराल नहीं जाऊंगी... गाने पर अंकिता का डांस, बैचलर पार्टी के इंसाइड वीडियो हुए लीक
AajTak
बैचलर पार्टी के एक वीडियो में शादियों में बजने वाला मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग दिन शगना दा पर अंकिता ब्राइड-टू-बी का सैश पहने हुए नजर आ रही हैं. अंकिता गाने पर लिपसिंक करती हैं और फिर अपने वेडिंग थीम केक के सामने पोज देते हुए देखी जा सकती हैं.
ब्राइड-टू-बी गॉर्जियस अंकिता लोखंडे अपनी शादी से पहले ही जश्न के मूड में हैं. शादी को लेकर अंकिता की खुशी और एक्साइटमेंट सांतवें आसमान पर है. अंकिता की शादी यूं तो दिसंबर में होने वाली है, लेकिन उन्होंने अभी से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है. अंकिता ने शादी से पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ रॉकिंग बैचलर पार्टी की, जिसकी इनसाइड वीडियोज इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?