![Amul T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप में छाएगा अमूल, भारत नहीं इस टीम का बना स्पॉन्सर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/ireland-sixteen_nine.jpg)
Amul T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप में छाएगा अमूल, भारत नहीं इस टीम का बना स्पॉन्सर
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप में आयरलैंड की टीम को हिस्सा लेना है और इसके लिए उसे एक स्पॉन्सर भी मिला है. भारत को मशहूर डेयरी प्रोडक्ट अमूल आयरलैंड का टीम स्पॉन्सर बना है, आयरलैंड ने अपनी जर्सी भी जारी कर दी है और टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान भी किया है.
टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन का वक्त बचा है. लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और फाइनल तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच भारत की मशहूर डेयरी कंपनी अमूल की भी टी-20 वर्ल्डकप में एंट्री हुई है. अमूल टी-20 वर्ल्डकप के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर बनी है, जिसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. आयरलैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमूल को टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए आयरलैंड पुरुष क्रिकेट टीम का मेन टीम स्पॉन्सर बनाया गया है. अमूल आपका स्वागत है, आयरलैंड क्रिकेट को इतनी सहायता देने के लिए शुक्रिया.
👉 WELCOME TO AMUL@Amul_Coop has been revealed as the Ireland Men’s Official Team Sponsor for the @T20WorldCup. Welcome aboard to the team from Amul - thanks for your support of Irish cricket. ➡️ Read more: https://t.co/YAxcevZcQW#BackingGreen #Amul ☘️🏏 pic.twitter.com/FxlAITdmHK
बता दें कि आयरलैंड ने मंगलवार को ही टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया है. एंड्रयू बलबर्नी के हाथ में आयरलैंड की कमान सौंपी गई है, जबकि धुआंधार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. टी-20 वर्ल्डकप के लिए आयरलैंड की टीम: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उप-कप्तान), मार्क एडेर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डिलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डॉहेनी, फियॉन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कोनोर ऑलफर्ट, सिमी सिंह, हैरी टैक्टर, लॉरकेन टकर, क्रेग यंगटी-20 वर्ल्डकप में आयरलैंड का शेड्यूल: • 11 अक्टूबर- नामीबिया बनाम आय़रलैंड (वॉर्म-अप मैच) • 13 अक्टूबर- श्रीलंका बनाम आयरलैंड (वॉर्म-अप मैच) • 17 अक्टूबर- जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड • 19 अक्टूबर- स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड • 21 अक्टूबर- वेस्टइंडीज़ बनाम आयरलैंडटी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.