![Ajay Devgn के बर्थडे पर काजोल ने किया फनी पोस्ट, बोलीं 'मुझे पता है तुम बच्चों की तरह कूद रहे हो'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660b9f185dd95-ajay-devgn--kajol-020054847-16x9.jpg)
Ajay Devgn के बर्थडे पर काजोल ने किया फनी पोस्ट, बोलीं 'मुझे पता है तुम बच्चों की तरह कूद रहे हो'
AajTak
काजोल ने अजय विश करते हुए उनकी इस 'सीरियस' इमेज पर एक ट्विस्ट के साथ क्यूट मैसेज शेयर किया. काजोल ने अपनी पोस्ट में अजय को अपने बर्थडे के लिए जितना एक्साइटेड बताया, वो खुद अजय के पक्के वाले फैन्स के लिए भी सरप्राइजिंग होगा.
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और धुआंधार एक्शन के लिए फेमस अजय की रियल लाइफ में बहुत सीरियस नजर आते हैं. अब अजय को बर्थडे विश करते हुए उनकी वाइफ, एक्ट्रेस काजोल ने एक मजेदार पोस्ट किया है.
काजोल ने उन्हें विश करते हुए उनकी इस 'सीरियस' इमेज पर एक ट्विस्ट के साथ क्यूट मैसेज शेयर किया. काजोल ने अपनी पोस्ट में अजय को अपने बर्थडे के लिए जितना एक्साइटेड बताया, वो खुद अजय के पक्के वाले फैन्स के लिए भी सरप्राइजिंग होगा.
बच्चों की तरह कूदते अजय देवगन इंस्टाग्राम पर काजोल ने अजय की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चूंकि मैं जानती हूं कि तुम अपने बर्थडे को लेकर बहुत एक्साइटेड हो और बच्चों की तरह उछल रहे हो और तालियां बजा रहे हो और अपने केक के बारे में सोचकर नाच रहे हो... तो मैं तुम्हारे इस दिन की शुरुआत करती हूं, वेरी वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे अजय.'
काजोल के इस पोस्ट में उन्होंने अजय का जो डिस्क्रिप्शन दिया है, वो बहुत लोगों के दिमाग में अजय की इमेज से मैच नहीं होगा. मगर उन्होंने सिर्फ एक लाइन से क्लियर कर दिया कि ये अजय की 'सीरियस' इमेज पर उनका व्यंग्य है और ऐसा होना कितना मुश्किल है. काजोल ने अपनी पोस्ट के अंत में नोट लिखा, 'अगर किसी के पास उनका ऐसा कुछ करते हुए वीडियो है, तो प्लीज मुझे तुरंत भेज दें.' काजोल ने अजय की जो फोटो शेयर की, वो इन दोनों के किसी वेकेशन से लग रही है. इसमें अजय ने वाइट टीशर्ट पहनी है और सनग्लास लगाए हुए हैं.
नई फिल्म के लिए तैयार हो रहे अजय अजय के काम की बात करें तो, तो उनकी पिछली रिलीज 'शैतान' बड़ी हिट बन चुकी है. पिछले महीने आई उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ कमाने के बहुत करीब है. एक तरफ वो इसकी कामयाबी एन्जॉय कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी नई फिल्म 'मैदान' रिलीज के लिए तैयार है.
'मैदान' 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसमें अजय एक फुटबॉल कोच का रोल कर रहे हैं. ईद के मौके पर आ रही उनकी ये फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ क्लैश होने जा रही है.