ACC Women's Emerging Teams Cup: क्रिकेट से आई गुड न्यूज... भारत की बेटियां बनीं चैम्पियन, बांग्लादेश को फाइनल में रौंदा
AajTak
Asian Cricket Council Women's Emerging Teams Cup Final: हॉन्गकॉन्ग में खेले जा रहे एशियन क्रिकेट काउंसिल वूमन इमरर्जिंग टीम्स कप में इंडिया ए वूमन टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 127/7 रन बनाए थे. बांग्लादेश लक्ष्य से 31 रनों से दूर रह गई.
Asian Cricket Council Women's Emerging Teams Cup Final India Vs Bangaladesh: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. WTC फाइनल में भारतीय पुरुष टीम जहां हार गई थी. वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल वूमन इमरर्जिंग टीम्स कप के फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों ने बांग्लादेश को पटखनी दी है. इस फाइनल मुकाबले को जीतकर भारत की बेटियां चैम्पियन बन गई हैं.
इंडिया ए महिला टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 127/7 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश ए महिला टीम 19.2 ओवर में महज 96 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज की. यह फाइनल मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के मिशन रोड ग्राउंड में मौजूद मोंग कोक में खेला गया.
दिनेश वृंदा और कनिका आहूजा बल्ले से चमकीं
इंडिया ए महिला टीम ने ने पहले खेलते हुए दिनेश वृंदा के 36, और कनिका आहूजा के 30 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 127 रनों का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान श्वेता सेहरावत (13) और विकेटकीपर बैटर यू चेत्री (22) ने सधी हुई शुरुआत की. दोनों ने 5.4 ओवर में 28 रन जोड़े थे. इसके बाद इंडिया ए महिला टीम की बैटर्स ने टुकड़ों में अच्छी पार्टनरशिप की. बांग्लादेश ए महिला टीम की ओर से नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने 2-2 विकेट लिए. वहीं राबिया खान और संजीदा अख्तर मेघला को 1-1 सफलता मिली.
2⃣ wickets in an over 👍 4⃣th wicket of the match 👏@shreyanka_patil continues her solid run of form 🙌 🙌 📸 Asian Cricket Council Follow the match ▶️ https://t.co/KYgPENCXvr#WomensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/YztylM0vqG
बांग्लादेश की कमर श्रेयंका ने तोड़ी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ए महिला टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई. भारतीय टीम की ओर से जीत की नायिका श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) रहीं. उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम की कमर तोड़ दी. श्रेयंका ने निर्धारित 4 ओवर्स में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. मन्नत कश्यप (Mannat Kashyap) ने भी कमाल की गेंदबाज की और 4 ओवर्स में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.