50 हजार स्टूडेंट्स, 100 से ज्यादा शहर जाएंगे रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, जानें क्यों?
AajTak
हाल ही में दोनों ने दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन किया. साथ ही सॉन्ग लॉन्च भी किया. दिल्ली के बाद रणवीर-आलिया, दोनों ही कई शहर जाने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर के साथ मिलकर इन्होंने एक मुहीम की शुरुआत की है.
करण जौहर ने कई सालों बाद डायरेक्टर की गद्दी संभाली है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से यह वापसी कर रहे हैं. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसके थिएटर्स में आने की तारीख सामने आई है, तभी से यह फिल्म सुर्खियों में आई हुई है. करण, कभी फिल्म के बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर कर रहे हैं तो कभी आलिया से जुड़े कुछ अनकहे-अनसुने फैक्ट्स. फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है, ऐसे में रणवीर सिंह और आलिया मूवी का जोरो-शोरो से प्रमोशन करने में जुटे हैं.
शुरू की नई मुहीम हाल ही में दोनों ने दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन किया. साथ ही सॉन्ग लॉन्च भी किया. दिल्ली के बाद रणवीर-आलिया, दोनों ही कई शहर जाने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर के साथ मिलकर इन्होंने एक मुहीम की शुरुआत की है. तीनों मिलकर 50 हजार स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे और 100 से ज्यादा शहर में जाकर फिल्म का प्रमोशन करेंगे. यह 'इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशन्स' के तहत 'बैक टू स्कूल' सीरीज के अंतरगत होगी.
फिल्म के बारे में बात करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा- करण उस तरह का सिनेमा दोबारा लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे देखकर हम सभी बड़े हुए हैं. हमने उस सिनेमा से प्यार किया है और सिनेमा हम सभी के जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा भी रहा है. आप सभी ने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' देखी होगी. क्या आप लोगों को ये फिल्में पसंद नहीं आईं? ये दोनों ही फिल्में टाइमलेस क्लासिक हैं. तो वो जो सारे गुण है न, वो सारे इस फिल्म में भी आपको दिखेंगे. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी क्लासिक फिल्म हो सकती है. इस फिल्म में आपको कलर मिलेगा, खुशी मिलेगी, गाने, और न जाने क्या-क्या आपको मिलेगा, जिसे देखकर आप खुश महसूस करेंगे. मुझे लगता है कि ये एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को खुश कर देने वाली है. आप जब सब लोग थिएटर से बाहर आएंगे तो सभी के चेहरे पर एक मुस्कान होगी.
बता दें कि फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी दिखने वाली हैं. सभी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. करण जौहर ने सात साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी संभाली है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर करण इस बार सिनेमा में क्या रंग घोलते हैं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?