44 की उम्र में निभाया 18 साल के 'रैंचो' का कैरेक्टर, घबरा गए थे आमिर खान, बोले- लोग हंसेंगे...
AajTak
आमिर खान ने राजू हिरानी की 3 इडियट्स फिल्म में 18 साल के रैंचो का किरदार निभाया था. जबकि उस दौरान आमिर असल में 44 साल के थे. फिल्म के दूसरे हाल्फ में वो फुनसुक वांगड़ू के कैरेक्टर में दिखे थे. आमिर का मानना था कि वो जवान किरदार को निभाने के काबिल नहीं थे. उस कैरेक्टर को यंग एक्टर्स से परफॉर्म करवाना चाहिए था.
आमिर खान ने 3 इडियट्स में 18 साल के कॉलेज गोइंग लड़के 'रैंचो' का किरदार निभाया था. लेकिन इस रोल को वो करना नहीं चाहते थे. उन्हें डर था कि लोग हंसेंगे, फिर कैसे वो इस रोल को करने के लिए तैयार हुए. हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुए एक्टर ने बताया कि आखिर हुआ क्या था.
रैंचो नहीं बनना चाहते थे आमिर
आमिर अक्सर ही अपने किरदारों को बहुत सोच समझकर चूज करते हैं. इसलिए तो वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाए जाते हैं. उन्होंने राजू हिरानी की 3 इडियट्स फिल्म में 18 साल के रैंचो का किरदार निभाया था. जबकि उस दौरान आमिर असल में 44 साल के थे. फिल्म के दूसरे हाल्फ में वो फुनसुक वांगड़ू के कैरेक्टर में दिखे थे. आमिर का मानना था कि वो जवान किरदार को निभाने के काबिल नहीं थे. उस कैरेक्टर को यंग एक्टर्स से परफॉर्म करवाना चाहिए था. लेकिन डायरेक्टर राजू हिरानी नहीं माने, आमिर को मनाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी था.
आमिर को था डर
आमिर बोले- मैं तो 3 इडियट्स करने भी नहीं वाला था, क्यों मुझे लगा था पब्लिक हंसेगी मुझपर क्योंकि मैं 44 का होने जा रहा था. और मैं 18 साल के लड़के का किरदार निभा रहा था. ये बहुत अजीब था. मैंने राजू से कहा था कि तीन यंगस्टर को ले लो. लेकिन वो मेरे ही पीछे पड़े रहे थे. मैंने उससे पहले कभी राजू के साथ काम नहीं किया था. मैं उनका बड़ा फैन रहा हूं. लेकिन जो स्टोरी वो मेरे पास लेकर आए थे, उसने मुझे सोच में डाल दिया था कि ये यंग कैरेक्टर मैं कैसे प्ले कर सकता हूं.
राजू ने की मान-मन्नोवल