
22000 तक जाएगा Nifty, ब्रोकरेज ने बताई वजह... लेकिन ये शेयर 54% दे सकते हैं रिटर्न!
AajTak
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और HDFC बैंक अप्रैल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप शेयरों में शामिल हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि ये शेयर 54 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़कर 76617 पर क्लोज हुआ. वहीं निफ्टी 166 अंक उछलकर 23332 पर पहुंच गया. इस बीच, Axis Securities का अनुमान है कि टॉप 50 शेयरों वाला Nifty मंदी की स्थिति में 22000 का आंकड़ा टच कर सकता है. बुल केस में निफ्टी का सेनोरियो 27000 पर होगा.
एक्सिस सिक्योरिटी का कहना है कि Stock Market में गिरावट की संभावना ट्रंप की ओर से किए जा रहे नीतिगत बदलाव के कारण आ सकता है. इससे अमेरिका से लेकर भारत तक के बाजार (US-India Stock Market) प्रभावित हो सकते हैं. प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और HDFC बैंक अप्रैल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप शेयरों में शामिल हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि ये शेयर 54 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
भारत को टैरिफ से इतना होगा नुकसान 10 फीसदी टैरिफ पर भारत को अमेरिका को निर्यात में 6 अरब डॉलर या GDP का 0.16 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है. Emkey Global ने अनुमान लगाया है कि 25 प्रतिशत टैरिफ पर यह नुकसान बढ़कर 31 अरब डॉलर हो सकता है.
मंदी के मामले में एक्सिस सिक्योरिटीज ने माना कि महंगाई दर अमेरिका समेत विकसित दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. यह देखते हुए कि ग्लोबल मार्केट ने अतीत में ब्याज दरों के उच्च स्तर नहीं देखे हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि करेंसी, तेल की कीमत और ग्लोबल मार्केट की दिशा 2025 में ग्रोथ पर दबाव डालने की संभावना है. इन सभी चीजों से मार्केट में अभी और गिरावट आएगी.
बुल केस के बारे में बात करते हुए Axis Securities ने रेट कट सर्किल की शुरुआत देखी है. ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले एक से दो महीनों में सॉफ्ट लैंडिंग का आउटलुक काफी मजबूत हुआ है.