
Trump Tariff Impact: जूते, डायपर से Cars तक... US में 9 अप्रैल से पहले ये क्या-क्या खरीद रहे अमेरिकी?
AajTak
जरूरती चीजों को खरीदने की हड़बड़ी पूरे देश में फैल रही है, क्योंकि अभी मौजूदा कीमतों पर आम जनता से लेकर दुकानदार तक चीजों को स्टोर करना चाहते हैं. ताकि बाद में, जब टैरिफ लागू हो जाएगा तो इसे महंगे दामों पर बेच सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Reciprocal Tariff of Donald Trump) का रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होने वाला है. इससे पहले अमेरिका में जमकर खरीदारी हो रही है. अमेरिकी लोग कीमतों में उछाल से पहले जूते से लेकर कार तक जरूरती चीजों की खूब खरीदारी कर रहे हैं.
जरूरती चीजों को खरीदने की हड़बड़ी पूरे देश में फैल रही है, क्योंकि अभी मौजूदा कीमतों पर आम जनता से लेकर दुकानदार तक चीजों को स्टोर करना चाहते हैं. ताकि बाद में, जब टैरिफ लागू हो जाएगा तो इसे महंगे दामों पर बेच सके या फिर खरीदने की जरूरत ना पड़े.
सबसे ज्यादा क्या बिक रहा है? रिपोर्ट्स के अनुसार, "कारोबार के मैदान को समतल करने" के लिए डिजाइन किए गए नए टैरिफ (US Tariff) से व्यवसायों के लिए इनपुट लागत बढ़ने, लाभ मार्जिन को कम करने और उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि होने की उम्मीद है. सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटोमोटिव सेक्टर (Automotive Sector) में हो रही है. यूएस में लोग जमकर कार और कमर्शियल वाहन (Cars & Commercial Vehicle Sale in US) खरीद रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स की भी भारी डिमांड अमेरिकी सबसे ज्यादा उन कारों को खरीद रहे हैं, जो अमेरिका से बाहर बनाई गई हैं. इसके बाद, Laptop, स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों की खूब डिमांड है. इनमें से कई प्रोडक्ट्स में विदेशों से आयात होने वाले प्रोडक्ट्स शामिल हैं. खासतौर पर चीन वाले प्रोडक्ट्स (China Products) ज्यादा खरीदे जा रहे हैं, जिनकी कीमत टैरिफ के ऐलान के बाद ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
डायपर से कॉफी तक जमकर हो रही सेल रेफ्रिजरेटर और डिशवॉशर समेत घरेलू प्रोडक्ट्स भी इसी तरह जल्दबाजी में खरीदे जा रहे हैं, क्योंकि खुदरा विक्रेताओं ने कीमतों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. कंज्यूमर, बच्चों के यूज के प्रोडक्ट्स जैसे डायपर और खिलौनों पर भी फोकस हैं. नए बनने वाले समानों और घर निर्माण के लिए यूज होने वाले समान भी महंगे हो रहे हैं, क्योंकि इन चीजों को भी लोग खूब खरीद रहे हैं.
इसके अलावा, कॉफी और मसालों समेत दूसरे देशों से आने वाले फूड प्रोडक्ट्स की भी भारी डिमांड है. अमेरिका के शहरी और कुछ अन्य मार्केट में पहले से कीमतों में इजाफा किया जा रहा है.

वेंचर कैपिटलिस्ट और कारोबारी चमथ पालीहापतिया कहते हैं कि भले ही यह मीम्स के लिए कंटेंट हो, लेकिन पेंगुइन द्वीपों पर टैरिफ ( Trump Tariff on Penguin Islands) बिना किसी तर्क के नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीपों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जो दक्षिणी महासागर में स्थित ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र हैं.