
Trump Effect: अब इस सेक्टर पर ट्रंप की टेढ़ी नजर... एक ऐलान और बिखरने लगे गिरने लगे ये शेयर
AajTak
Donald Trump ने अब फार्मा सेक्टर को निशाने पर लेते हुए इस पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसके बाद बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इस सेक्टर से जुड़ी तमाम कंपनियों के स्टॉक्स में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Trump Tariff) से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है, भारत पर भी बुधवार (9 अप्रैल) से 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर दिया गया है. इसका असर शेयर बाजार में गिरावट (Stock Market Fall) के रूप में देखने को मिला. लेकिन सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखरे हुए नजर आए थे. Biocon से लेकर Lupin तक और Cipla से लेकर Bluejet Healthcare तक के स्टॉक्स 10 फीसदी तक टूट गए थे. दरअसल, इन शेयरों में गिरावट के पीछे ट्रंप का नया ऐलान है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
पहले दी थी छूट, अब टैरिफ की धमकी फार्मा शेयरों में बुधवार को आई गिरावट के पीछे दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बयान है. बता दें कि ट्रंप भारत को एक और झटका देने की तैयारी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया कि हम फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. फार्मा पर बहुत जल्द बहुत भारी टैरिफ लगेगा. इससे पहले बीते 2 अप्रैल को जब Reciprocal Tariff का ऐलान किया गया था, तब ट्रंप की टैरिफ लिस्ट से बाहर रखे गए कुछ क्षेत्रों में फार्मा सेक्टर भी शामिल था, जिस पर अब ट्रंप ने निगाह टेढ़ी की है.
US में बड़ा है भारतीय कंपनियों का कारोबार बता दें ये भारत के इसलिए भी झटका देने वाली खबर है क्योंकि अमेरिकी हेल्थ सर्विस सिस्टम में भारतीय जेनेरिक दवाओं की डिमांड काफी ज्यादा है. कारोबार की बात करें, तो भारत के कुल अमेरिकी निर्यात में फार्मा की 11 फीसदी हिस्सेदारी है. सालाना करीब 76,000 करोड़ रुपये के फार्मा प्रोडक्ट्स अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं. भारत की फार्मा कंपनियों में से Gland Pharma की कुल आय का 50% हिस्सा अमेरिका से, अरबिंदो फार्मा का 48%, डॉ. रेडीज लैब 47%, जायडस लाइफ 46%, ल्यूपिन 37%, सन फार्मा 32%, सिप्ला 29% और टोरेंट फार्मा की 9 फीसदी कमाई अमेरिका से होती है.
10% तक टूट गए फार्मा स्टॉक बात करें, ट्रंप के ऐलान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के बारे में, तो ये बुधवार को कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक टूट गए थे. सबसे ज्यादा गिरावट Blue Jet Healthcare Share में देखने को मिली थी जो 10.00% टूट गया और 625.10 रुपये पर आ गया. वहीं Jubli Pharma Share 5.35% गिरकर 833.70 रुपये पर और Sai Life Science Share 6.21% फिसला. इसके अलावा कारोबार के दौरान Marksans Pharma Share 6.35% फिसलकर 195.27 रुपये पर आ गया था, हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये कम हो गई.
इन शेयरों में भी तगड़ी गिरावट
Piramal Pharma Share 6.17% IPCA Lab Share 5.12% Biocon Share 5.18% Glenmark Share 4.50% Emcure Pharma 3.48% Aurobindo Pharma Share 3.83% Torent Pharma 4.24% Lupin Ltd Share 3.18% Sunpharma Share 2.17% Zydus Lifesciences 1.52% Cipla Ltd Share 1.16% Dr Reddy's Share 1.33%

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com:इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 90211 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अप्रैल की सुबह गिरावट के साथ 87738 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.