
US vs China Tariff War: ट्रंप के टैरिफ वॉर चीन पर... लेकिन बर्बाद हो रहा पाकिस्तान, संकट में पड़ोसी मुल्क!
AajTak
वहीं चीनी स्टॉक मार्केट, जो टैरिफ लागू होने से पहले तेजी से चल रहा था, उसपर भी ब्रेक लग चुकी है. शुक्रवार को शंघाई स्टॉक इंडेक्स में सिर्फ 14 अंकों की तेजी थी, जबकि पिछले 5 दिनों में चीन के शेयर बाजार में 3 से 4 फीसदी की गिरावट आई है. YTD के दौरान इसने -3.39 रिटर्न दिया है.
अमेरिका ने चीन पर ऐसा टैरिफ बम फोड़ा (US Tariff on China) जिसका असर सिर्फ चीन पर ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी दिख रहा है. चीन से ज्यादा पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट (Pakistan Stock Market) में गिरावट दिख रही है और चीन पर लगे हैवी टैरिफ का असर पड़ा है. हालांकि अमेरिका ने पाकिस्तान पर भी 29 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया है, जिसे 90 दिनों तक के लिए रोक दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद गिरावट थमी नहीं है.
वहीं चीनी स्टॉक मार्केट, जो टैरिफ लागू होने से पहले तेजी से चल रहा था, उसपर भी ब्रेक लग चुकी है. शुक्रवार को शंघाई स्टॉक इंडेक्स में सिर्फ 14 अंकों की तेजी थी, जबकि पिछले 5 दिनों में चीन के शेयर बाजार में 3 से 4 फीसदी की गिरावट आई है. YTD के दौरान इसने -3.39 रिटर्न दिया है. पिछले साल इसने 52 सप्ताह का हाई 3,674.40 छुआ था, लेकिन अब 2,689.70 पर है.
पाकिस्तानी मार्केट का क्या हाल चीन के यूएस पर टैरिफ एक्शन और पाकिस्तान पर अमेरिका के 29 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने के बाद बीते सोमवार को पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में तबाही का आलम था. इतनी गिरावट हुई कि उस दिन ट्रेडिंग ही रोकनी पड़ गई. बुधवार को भी KEC-100 2,640.95 अंक या 2.29% की तगड़ी गिरावट के साथ 112,891.48 पर आ गया. शुक्रवार को भी PSK में बेचौनी देखने को मिली. पाकिस्तानी मार्केट 424.21 अंक की गिरावट के साथ 115,765 पर था.
अमेरिकी टैरिफ से पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान! नीति थिंक टैंक तबादलाब के अनुसार, ' अगर अमेरिका पाकिस्तानी वस्तुओं पर 29 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक्सपोर्ट में लगभग 564 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा. सबसे खराब स्थिति में नुकसान बढ़कर 2.2 बिलियन डॉलर हो सकता है.' इतना ही नहीं जो चीन के प्रोडक्ट्स पाकिस्तान के रास्ते होकर जाते थे, उसमें भी कमी आएगी. जिस कारण पाकिस्तान की इकोनॉमी ग्रोथ कम होगी और शेयर बाजार में भी गिरावट आ सकती है. फिलहाल 90 दिनों तक पाकिस्तान पर टैरिफ लगाने के फैसले को रोक दिया गया है.
अमेरिका से होगी व्यापार वार्ता पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच जल्द ही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता होगी. शरीफ के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख व्यवसायी और निर्यातक शामिल होंगे, जो वाशिंगटन के साथ बातचीत करने की रणनीति तैयार करेंगे और भविष्य के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी कार्रवाई का प्रस्ताव देंगे. सरकार लगभग 55 उत्पाद कैटेगरी पर कम टैरिफ की पेशकश करने की योजना बना रही है, जिसमें कपास, पेट्रोलियम उत्पादों और सोयाबीन पर विशेष लाभ प्रस्तावित किया जाएगा.
अमेरिका-चीन में छिड़ी ट्रेड वॉर! अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (US Vs China Tariff) जैसी स्थिति ने जन्म ले लिया है. पहले अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 145 फीसदी किया गया. वहीं चीन ने जवाब में 84 फीसदी का टैरिफ लगाया था, जिसे बढ़ाकर अब 125 प्रतिशत कर दिया है.

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com:इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 90211 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अप्रैल की सुबह गिरावट के साथ 87738 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.