
Stock Market Rally: सेंसेक्स आज इन 4 वजहों से 1300 अंक उछला, 8 लाख करोड़ की हुई कमाई!
AajTak
टॉप 30 शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Tata Steel के शेयर में करीब 5 फीसदी की हुई, जबकि पावरग्रिड के शेयर में करीब 3.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक और Reliance Industries के शेयरों में भी उछाल रहा. Bajaj और Zomato के शेयरों ने भी आज खूब तेजी दिखाई.
भारतीय शेयर बाजार में आज गजब की तेजी आई. सेंसेक्स 1310 अंक चढ़कर 75,157.26 पर क्लोज हुआ, जबकि Nifty50 429 अंक चढ़कर 22828 लेवल पर बंद हुआ. Nifty Bank 51000 के पार पहुंच गया, जिसमें 762 अंकों की तेजी देखने को मिली. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से TCS और Asian Paints को छोड़कर बाकी सभी शेयर तेजी पर रहे.
टॉप 30 शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Tata Steel के शेयर में करीब 5 फीसदी की हुई, जबकि पावरग्रिड के शेयर में करीब 3.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक और Reliance Industries के शेयरों में भी उछाल रहा. Bajaj और Zomato के शेयरों ने भी आज खूब तेजी दिखाई. एनएसई पर बात करें तो 160 शेयरों ने अपर सर्किट को टच किया और 23 लोअर सर्किट पर रहे.
निवेशकों ने की तगड़ी कमाई! शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी खूब उछाल आई, जिसकी वैल्यूवेशन में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखा गया. बीएसई मार्केट कैप 393 लाख करोड़ रुपये से 8 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 401 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
ये शेयर बने आज के टॉप गेनर Sarda Energy के शेयरों में 11.72 फीसदी की तेजी रही. वहीं अतुल के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़े. Dixson Tech के शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा, Welspun Living के शेयर में 9 फीसदी, आईनॉक्स विंड के शेयर 7.40 फीसदी, PI Industries के शेयर 9.49 फीसदी, SRF 7.40 प्रतिशत और कोल इंडिया के शेयर में 4.67 फीसदी की तेजी रही.
आज क्यों चढ़ा शेयर बाजार?
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com:इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 90211 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अप्रैल की सुबह गिरावट के साथ 87738 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.