
'भारत में शेन्जेन जैसे शहर का समय...', अरबपति की पोस्ट पर यूजर्स ने इन शहरों के नाम सुझाए
AajTak
Anand Mahindra Viral Post: अरबपति आनंद महिंद्रा के एक्स पर एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी हर पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. अब उन्होंने भारत में China के शेन्जेन जैसे शहर की जरूरत पर जोर दिया है.
अरबपति कारोबारी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी पोस्ट तेजी से वायरल होती हैं और कुछ ऐसा ही उनकी नई पोस्ट के साथ हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत में भी अब चीन के शेन्जेन (Shenzhen) जैसा शहर होना चाहिए. उनकी इस Social Media Post पर हजारों यूजर्स ने कमेंट किया है और इनमें देश के कई शहरों के नाम भी सुझाए हैं.
अल्फा सिटी का दर्जा शेन्जेन के पास चीन (China) का शेन्ज़ेन, जिसे अब ग्लोबलाइजेशन और वर्ल्ड सिटीज रिसर्च नेटवर्क द्वारा अल्फा सिटी का दर्जा दिया गया है, ग्वांगडोंग प्रांत में स्थित है. इसके साथ ही यह शहर मैन्युफैक्चरिंग, साइंटिफिक अनुसंधान और तकनीक का वैश्विक केंद्र बन गया है. 1980 के दशक की शुरुआत में, शेन्जेन चीन के दक्षिणी तट पर एक शांत मछवारों का गांव हुआ करता था, लेकिन आज यह एक ग्लोबल टेक्निकल हब के रूप में विकसित हो चुका है. यह शहर Huawei, Tencent और DJI जैसी दिग्गज कंपनियों का घर है.
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में क्या लिखा? अब बात करते हैं कि अरबपति आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा, तो बता दें कि अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर महिंद्रा चेयरमैन ने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है कि,'अब समय आ गया है कि भारत के पास शेन्जेन जैसा अपना एक शहर हो.' Anand Mahindra की ये पोस्ट साफ इशारा है कि भारत में टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में एक बड़ा शहर हो. उनकी इस पोस्ट पर एक्स यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और भारत में नोएडा से लेकर हैदराबाद तक के नाम सुझाए हैं.
It’s time for a Shenzhen equivalent city in India….
X यूजर्स ने सुझाए ये नाम आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई, जिसमें नेटिजंस ने भारत के संभावित शेन्जेन के लिए अपनी पसंद शेयर की है. इस लिस्ट में कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों के नाम का सुझाव दिया गया. एक यूजर ने लिखा, 'नोएडा (Noida) भारत के लिए शेन्जेन के बराबरी में आगे बढ़ने के लिए सही ऑप्शन है, क्योंकि इस शहर में सब कुछ उपलब्ध है, जिसमें एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम से लेकर सेमीकंडक्टर रिसर्च तक. एक अन्य एक्स यूजर्स ने तटीय आंध्र प्रदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में चीन के शेन्जेन जैसी समानताएं हैं.

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com:इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 90211 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अप्रैल की सुबह गिरावट के साथ 87738 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.