
TCS... RIL से इंफोसिस तक, डूब गई इतनी रकम, टॉप-10 कंपनियों को तगड़ा घाटा
AajTak
TCS-Reliance Big Loss: बीते सप्तार शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई और इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा ग्रुप की टीसीएस और मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रही.
बीता सप्ताह शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बेहद खराब साबित हुआ है. ट्रंप टैरिफ के खौफ में दुनियाभर के शेयरों बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली और इंडियन स्टॉक मार्केट भी जमकर टूटा. बाजार में आई बड़ी गिरावट के चलते सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से नौ को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा और उनका कुल मार्केट कैप (Market Capital) 2.94 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया. इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS) और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) को उठाना पड़ा है.
10 में से 9 कंपनियों को भारी घाटा पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Trump Tariff) का ऐलान किया, तो भारतीय शेयर बाजार भी भरभराकर टूटा. इस बीच BSE Sensex 2,050.23 अंक या 2.64 फीसदी की गिरावट में रहा, तो NS Nifty में 614.8 अंक या 2.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. शेयर मार्केट क्रैश होने का असर सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की वैल्यू पर दिखा और इनमें शामिल टीसीएस से लेकर रिलायंस तक 9 फर्मों का मार्केट कैप घट गया. सिर्फ टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ही ऐसी कंपनी रही, जो लाभ में थी.
TCS के 1.10 लाख करोड़ स्वाहा सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से सबसे बड़ा नुकसाव TATA की कंपनी TCS के निवेशकों को उठाना पड़ा है. कंपनी की मार्केट वैल्यू बीते सप्ताह 1,10,351.67 करोड़ रुपये घट गई और इसके बाद TCS Market Cap कम होकर 11,93,769.89 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस के शेयर में गिरावट की बात करें, तो बीते पूरे हफ्ते में ये करीब 7 फीसदी तक फिसला है और सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 2.89% फिसलकर 3,304.85 रुपये पर क्लोज हुआ.
मुकेश अंबानी की कंपनी को भी घाटा सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाली कंपनियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. RIL Share पिछले सप्ताह करीब 6 फीसदी फिसला और शुक्रवार को ये 3.43% गिरकर 1205.90 रुपये पर क्लोज हुआ. इस गिरावट के चलते कंपनी को 95,132.58 करोड़ रुपये का फटका लगा और Reliance Market Cap घटकर 16,30,244.96 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा टेक दिग्गज Infosys की मार्केट वैल्यू में 49,050.04 करोड़ रुपये की कमी आई और ये कम होकर 6,03,178.45 करोड़ रुपये रह गई.
इन कंपनियों की मोटी रकम डूबी अन्य कंपनियों की बात करें, तो बजाज फाइनेंस का एमकैप (Bajaj Finance MCap) 14,127.07 करोड़ रुपये घटकर 5,40,588.05 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट वैल्यू (ICICI Bank MCap) 9,503.66 करोड़ रुपये घटकर 9,43,264.95 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप (HDFC Bank Market Cap) 8,800.05 करोड़ रुपये की कमी के साथ घटकर 13,90,408.68 करोड़ रुपये, जबकि HUL MCap 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 5,27,354.01 करोड़ रुपये रह गया. SBI को 3,391.35 करोड़ रुपये और ITC को 312.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
Airtel ने कराई गिरते बाजार में कमाई एक ओर जहां बीते सप्ताह मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी 10 कंपनियों में से 9 को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, तो सेंसेक्स की इस लिस्ट में शामिल टेलीकॉम दिग्गज कंपनी Bharti Airtel ने गिरते बाजार में भी निवेशकों की कमाई करा दी. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,013.59 करोड़ रुपये बढ़कर 9,94,019.51 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम रहा और इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

वेंचर कैपिटलिस्ट और कारोबारी चमथ पालीहापतिया कहते हैं कि भले ही यह मीम्स के लिए कंटेंट हो, लेकिन पेंगुइन द्वीपों पर टैरिफ ( Trump Tariff on Penguin Islands) बिना किसी तर्क के नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीपों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जो दक्षिणी महासागर में स्थित ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र हैं.