
Trump Tariff: एक तो देश कंगाल... ऊपर से ट्रंप का टैरिफ वॉर, फंस गया बेचारा पाकिस्तान!
AajTak
China अमेरिका से 67% टैरिफ वसूलता है जबकि Pakistan अमेरिका से 58% टैरिफ वसूलता है. पहले अमेरिका इन देशों से बहुत कम टैरिफ लगाता था, लेकिन अब इस नए टैरिफ से इन देश की इकोनॉमी पर असर दिखेगा, क्योंकि आयात से होने वाली कमाई प्रभावित होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने देर रात भारत-पाकिस्तान समेत 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है. अमेरिका ने भारत पर चीन और पाकिस्तान (Tariff on Pakistan and China) की तुलना में कम टैरिफ लगाया है. चीन पर 34% टैरिफ का ऐलान किया गया है, जबकि 20 फीसदी पहले ही लगाया जा चुका है. ऐसे में कुल चीन पर टैरिफ 54% लगाया गया है. वहीं पाकिस्तान पर 29 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है.
China अमेरिका से 67% टैरिफ वसूलता है जबकि Pakistan अमेरिका से 58% टैरिफ वसूलता है. पहले अमेरिका इन देशों से बहुत कम टैरिफ लगाता था, लेकिन अब इस नए टैरिफ से इन देश की इकोनॉमी पर असर दिखेगा, क्योंकि आयात से होने वाली कमाई प्रभावित होगी.
पाकिस्तान को गहरी चोट देगा ये टैरिफ! पाकिस्तान पर टैरिफ वॉर (Tariff Attack on Pakistan) की चोंट और ज्यादा लगेगी, क्योंकि यह मुल्क पहले से ही परेशानियों से गुजर रहा है और अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से उठाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में ट्रंप का ये टैरिफ अटैक पाकिस्तान को गहरी चोट देगा, जिससे उसके इकोनॉमी पर गहरा इम्पैक्ट पड़ेगा.
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच व्यापार साल 2024 में पाकिस्तान के साथ अमेरिका का कुल गूड्स व्यापार अनुमानित 7.3 बिलियन डॉलर रहा है. 2024 में पाकिस्तान को अमेरिकी माल निर्यात 2.1 बिलियन डॉलर था, जो 2023 से 4.4 प्रतिशत (90.9 मिलियन डॉलर) अधिक था. 2024 में पाकिस्तान से अमेरिकी माल आयात कुल 5.1 अरब डॉलर रहा है, जो 2023 की तुलना में 4.9 प्रतिशत या 238.7 मिलियन डॉलर ज्यादा है. 2024 में पाकिस्तान के साथ अमेरिकी माल व्यापार घाटा 3 बिलियन डॉलर था, जो 2023 की तुलना में 5.2 प्रतिशत या 147.9 मिलियन डॉलर बढ़ा है.
साल 2024 से पहले की बात करें तो लगातार पांच सालों में अमेरिका से पाकिस्तान का निर्यात 9.77% की दर से घटा है. ऐसे में Donald Trump की ओर से 29% टैरिफ का ऐलान पाकिस्तान के निर्यात को और ज्यादा प्रभावित कर सकता है.

वेंचर कैपिटलिस्ट और कारोबारी चमथ पालीहापतिया कहते हैं कि भले ही यह मीम्स के लिए कंटेंट हो, लेकिन पेंगुइन द्वीपों पर टैरिफ ( Trump Tariff on Penguin Islands) बिना किसी तर्क के नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीपों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जो दक्षिणी महासागर में स्थित ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र हैं.