
आज 'ट्रंप टैरिफ डे', घबराया नहीं शेयर बाजार, खुलते ही सेंसेक्स 450 अंक उछला
AajTak
Stock Market में ट्रंप के टैरिफ डे पर जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट ओपन होने के साथ ही दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में ओपन हुए और Sensex ने तो खुलने के कुछ ही मिनटों में 450 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी.
आज 2 अप्रैल है यानी ट्रंप टैरिफ-डे (Trump Tariff Day), अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने का ऐलान किया था और इससे दुनिया भर के शेयर बाजार सहमे नजर आ रहे थे. लेकिन टैरिफ डे पर भारतीय शेयर बाजार की प्रतिक्रिया बिल्कुल अलग नजर आ रही है. बुधवार को मार्केट ओपन होने के साथ जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 450 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की. इस बीच इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) से लेकर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) तक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
खुलते ही 350 अंक चढ़ गया सेंसेक्स शेयर मार्केट (Share Market) में बुधवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 76,024 की तुलना में उछलकर 76,146.28 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनट में ये 466 अंक की उछाल के साथ 76,479.15 के लेवल तक चढ़ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी सेंसेक्स की चाल से चाल मिलाकर चलता हुआ नजर आया और अपने पिछले बंद 23,165.70 की तुलना में 23,192 पर खुलकर ये 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया और 23,271.25 पर पहुंच गया.
इन 10 शेयरों में जोरदार तेजी बुधवार को सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल Tech Mahindra Share (2%), Maruti Share (1.60%), HDFC Bank Share (1.40%), Infosys Share (1.95%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल Phonix Ltd Share (3.10%), Policy Bazar Share (3%) और Godrej Properties Share (2.50%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. स्मॉलकैप कंपनियों में NACL India Share (10%), NIBE Share (5%) और Tarc Share (4.98%) भागा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)