
सोना, चांदी, इंसुलिन, विटामिन... इन 50 चीजों पर नहीं लगेगा ट्रंप का टैरिफ, शेयर बने रॉकेट!
AajTak
जिन प्रोडक्ट्स पर डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ नहीं लगाया गया है, उसमें सोना-चांद और इंसुलिन जैसे प्रोडक्ट्स हैं. आइए जानते हैं उन टॉप 50 प्रोडक्ट्स के बारे में, जिनपर Trump Tariff लागू नहीं होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trum) ने भारत पर 27 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है. ऑटो सेक्टर से लेकर टेक्स्टाइल सेक्टस और अन्य सेक्टर पर टैरिफ का ऐलान किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप के इस टैरिफ से भारत समेत दुनिया के तमाम शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. सबसे ज्यादा जापान का मार्केट प्रभावित हुआ है, जो 3 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है.
जिन प्रोडक्ट्स पर डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ नहीं लगाया गया है, उसमें सोना-चांद और इंसुलिन जैसे प्रोडक्ट्स हैं. आइए जानते हैं उन टॉप 50 प्रोडक्ट्स के बारे में, जिनपर Trump Tariff लागू नहीं होगा.
फार्मा शेयरों में शानदार तेजी सनफार्मा शेयर (Sunpharma Share) सबसे ज्यादा चढ़ा और खबर लिखे जाने तक 4.72% की उछाल के साथ 1795.20 रुपये पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा GlandPharma Share (7.15%), Aurobindo Pharma Share (6.55%). Lupin (6.35%), Emcure Pharma (5%), Biocon Share (3.90%), Ajanta Pharma Share (3.07%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

वेंचर कैपिटलिस्ट और कारोबारी चमथ पालीहापतिया कहते हैं कि भले ही यह मीम्स के लिए कंटेंट हो, लेकिन पेंगुइन द्वीपों पर टैरिफ ( Trump Tariff on Penguin Islands) बिना किसी तर्क के नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीपों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जो दक्षिणी महासागर में स्थित ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र हैं.