
बजट 2021: कोरोना की वजह से क्या बढ़ेगी मेडिकल खर्चों पर मिलने वाली टैक्स छूट?
AajTak
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी. कोरोना संकट में लोगों के हेल्थ पर भारी खर्चों को देखते हुए इस बार राहत की काफी उम्मीद की जा रही है.
कोरोना संकट की वजह से यह मांग उठने लगी है कि टैक्सपेयर्स को सेक्शन 80D के तहत मिलने वाले टैक्स बेनिफिट को बढ़ाकर कम से कम 1 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर किया जाए. आइए जानते हैं कि अभी क्या हैं मेडिकल खर्चों के बदले टैक्स छूट के प्रावधान और क्यों हो रही इसे बढ़ाने की मांग? गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी. यह भी मांग की जा रही है कि मेडिकल रीइम्बर्समेंट के बदले स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया जाए. पहले कंपनियों से मिलने वाले मेडिकल रीइम्बर्समेंट पर ऐसा स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता था, लेकिन वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में जब एक कॉमन स्टैंडर्ड डिडक्शन दे दिया गया तो इसे खत्म कर दिया गया.More Related News