हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र, सुनील शेट्टी ने मांगे वोट, ईशा देओल ने कहा 'वो दिल से बहुत कुछ करेंगी'
AajTak
हेमा मालिनी के पति, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की है. हेमा की बेटी, ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धर्मेंद्र और सुनील शेट्टी का मैसेज शेयर किया. ईशा ने मां के लिए वोट मांगते हुए लोगों को यकीन दिलाया कि वो 'दिल से बहुत काम करेंगी.'
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. आज देश में लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण है, जिसमें उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में भी वोटिंग हो रही है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी, पिछले दो लोकसभा चुनावों में मथुरा से जीतकर सांसद रही हैं.
शुक्रवार को चल रही वोटिंग से ये तय होना है कि वो जीत की हैट्रिक लगा पाएंगी या नहीं. उधर चुनाव जारी हैं और इधर उनके पति, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की है. हेमा की बेटी, ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धर्मेंद्र और सुनील शेट्टी का मैसेज शेयर किया.
हेमा के लिए धर्मेंद्र ने मांगे वोट सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के लिए वोटिंग की अपील करते हुए कहा, 'आप समझ गए होंगे मैं आज आपसे क्यों बातचीत कर रहा हूं, अपनी हेमा के लिए, हमारी हेमा के लिए. हेमा तीसरी दफा वहां से इलेक्शन लड़ रही है. पिछले इलेक्शन में मैं भी आया था. हेमा को उस नगरी से उस मिट्टी से बेपनाह प्यार हो गया है. वो चाहती है कि वो इसे बहुत सुन्दर बना दें.'
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी हेमा मालिनी के लिए वोट करने की अपील करते हुए मैसेज शेयर किया है. वीडियो मैसेज में सुनील ने कहा, 'आज मैं भारत वासियों के लिए खासकर देश के युवाओं के लिए एक मैसेज लेकर आया हूं. देशभर में इलेक्शन चल रहे हैं, हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपना वोट जरूर डालें. वोटिंग सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं है जिम्मेदारी भी है. फिलहाल ये जिम्मेदारी मथुरावासियों पर है.'
सुनील ने आगे मथुरा के लोगों से अपील की कि हेमा मालिनी उनके चुनाव क्षेत्र से तीसरी बार सेवा करने का मौका मांग रही हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 10 साल में उन्होंने मथुरा के चुनाव क्षेत्र के लिए अद्भुत काम किया है. आपने पिछले दो लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोट्स के साथ उन्हें अपना सपोर्ट भी दिया है. वाही सपोर्ट फिर से दिखाने का मौका इस बार फिर आ गया है ताकि मथुरा के विकास का काम नॉन-स्टॉप चलता रहे.'
ईशा देओल ने भी मां के लिए मांगे वोट ईशा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में अपना भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसी जगह पर हेमा के लिए प्रचार करती दिख रही हैं. वीडियो में ईशा कह रही हैं, 'मेरी प्रिय माता जी, हेमा मालिनी जी को फिर से जिताइए. और मैं दिल से कहती हूं कि वो आप लोगों के लिए दिल से बहुत कुछ करेंगे और कर रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं और देख भी रहे हैं.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.