'हीरामंडी' के टलने से टेंशन में थीं मनीषा? बोलीं- पता था फिल्म संजय लीला भंसाली के हाथ में है
AajTak
मनीषा ने ये भी कहा कि वो अब ऐसे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ना चाहती हैं, जहां उनका जुड़ना मायने रखता है. 'मैं अब ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहती हूं जिनमें बहुत पेशेंस हो. इसमें चाहे एक्स्ट्रा दिन लगें या घंटे, लेकिन एंड रिजल्ट शानदार होगा, तो मैं इसपर फोकस करती हूं.'
90s में बॉलीवुड फैन्स की फेवरेट एक्ट्रेसेज में शुमार रही मनीषा कोइराला, जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आएंगी. ट्रेलर और प्रोमोज ये इशारा करते हैं कि मनीषा का किरदार, मल्लिका जान इस वेब सीरीज में काफी महत्वपूर्ण है. बड़ी स्क्रीन पर बॉलीवुड की कई यादगार फिल्में लेकर आए, संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' से ओटीटी डेब्यू भी कर रहे हैं.
इस शो की कास्ट में कई दमदार एक्ट्रेसेज हैं, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी जैसे नाम शामिल हैं. नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' को पहली बार करीब ढाई साल पहले अनाउंस किया था. काफी देरी के बाद आखिरकार ये शो 1 मई को रिलीज के लिए तैयार है. इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में मनीषा कोइराला ने बताया कि शो के लेट होने से उनपर बतौर कलाकार कोई फर्क नहीं पड़ा.
'हीरामंडी' के लेट होने से क्यों परेशान नहीं थीं मनीषा मनीषा ने कहा, 'आर्टिस्ट के तौर पर हमें अच्छी स्क्रिप्ट्स पर काम करने का लालच है. हमें अच्छे रोल, अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे फिल्ममेकर की वैल्यू पता है. बेसब्री और बाकी सबकुछ, एक अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा होने की खुशी के आगे बहुत छोटा है और कहीं न कहीं हम सिक्योर थे क्योंकि हमें पता था कि संजय (लीला भंसाली) कभी भी क्वालिटी से समझौता नहीं करेंगे.'
संजय लीला भंसाली की डेब्यू फिल्म 'खामोशी' में काम कर चुकीं मनीषा ने कहा, 'जब आप इस नजरिए से देखते हैं कि हमारे पास एक कॉम्पपिटीटिव फिल्ममेकर है, इससे क्या फर्क पड़ता है कि इसमें कितना समय लग रहा है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसमें एक साल लगेगा या दो या चार क्योंकि आपको पता होता है कि ये जब भी सामने आएगा, आपको इसपर गर्व होगा. मैं अपने करियर और लाइफ के उस स्टेज पर हूं जहां क्वालिटी, टाइम से ज्यादा मैटर करती है.'
अब इस तरह एक प्रोजेक्ट्स करना चाहती हैं मनीषा मनीषा ने ये भी कहा कि वो अब ऐसे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ना चाहती हैं, जहां उनका जुड़ना मायने रखता है. 'मैं अब ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहती हूं जिनमें बहुत पेशेंस हो. इसमें चाहे एक्स्ट्रा दिन लगें या घंटे, लेकिन एंड रिजल्ट शानदार होगा, तो मैं इसपर फोकस करती हूं.'
मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली के साथ 1996 में आई फिल्म 'खामोशी' में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी लीड रोल में नजर आए थे.