हिंदी फिल्मों ने खाली छोड़े थिएटर तो हॉलीवुड ने जमाया बॉक्स ऑफिस पर डेरा, इस हफ्ते फिर होगा धमाका
AajTak
कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' बॉलीवुड की आखिरी रिलीज थी जिसने बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब रखने वालों को थोड़ी मेहनत करने का मौका दिया. जहां एक तरफ सारे मेकर्स अपनी फिल्मों की डेट्स आगे-पीछे करने में लगे रहे, वहीं जुलाई में थिएटर्स को कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं मिली. जबकि इसी महीने हॉलीवुड फ़िल्में लगातार जमकर कमा रही हैं.
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर 'मेरी क्रिसमस' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की. अब 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के साथ क्लैश होगी. नई रिलीज डेट आनाउंस होने के कुछ ही देर बाद 'योद्धा' के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पार एक पोस्ट लिखी. पोस्ट में करण ने 'बिना एक फोन कॉल की कर्टसी निभाए फिल्म क्लैश' से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने 'मेरी क्रिसमस' का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन जनता श्योर है कि करण की पोस्ट 'योद्धा' से कटरीना की फिल्म क्लैश होने पर ही है.
'मेरी क्रिसमस' वैसे तो पिछले साल ही रिलीज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद इंडस्ट्री के पास अटके हुए प्रोजेक्ट्स ही इतने हो गए कि पूरा शिड्यूल खिचड़ी हो गया. खुद करण जौहर की 'योद्धा' भी पिछले साल नवम्बर में रिलीज होनी थी. ये फिल्म भी टलते-टलते ही 15 दिसंबर 2023 तक पहुंची है. फिल्मों के टलने और बॉक्स ऑफिस पर सेहतमंद साबित हो चुके हफ़्तों में फिल्म रिलीज करने के लिए मेकर्स, आधा साल बीतने के बावजूद लगातार मशक्कत कर रहे हैं.
इसका नतीजा ये है कि 2020 से अटकी अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' अबतक 8 बार टल चुकी है. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2', टाइगर श्रॉफ की गणपत और 'फुकरे 3' कई-कई बार टल चुकी हैं. और एक तरफ जहां रिलीज डेट्स की मारामारी चल रही है. वहीं लगातार कई ऐसे हफ्ते भी गुजरे हैं जब एक भी बड़ी बॉलीवुड फिल्म थिएटर्स में नहीं पहुंची. जैसे जुलाई का महीना ही देख लीजिए.
एक महीने में कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म नहीं थिएटर्स में बॉलीवुड की आखिरी चर्चित रिलीज कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' थी, जो 29 जून को रिलीज हुई. बीते दो शुक्रवार कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई और न अगले शुक्रवार को होने वाली है. 7 जुलाई को विद्या बालन की 'नीयत' और एक विवादित फिल्म '72 हूरें' थिएटर्स में रिलीज हुईं. जहां विद्या की फिल्म जनता को एंटरटेन करने में नाकाम रही, वहीं '72 हूरें' तमाम शोर-शराबे के बावजूद ऑडियंस को थिएटर्स तक लाने में नाकामयाब रही. 14 जून को तो कोई ऐसी फिल्म ही नहीं रिलीज हुई जिसका नाम आपने सुना होगा.
आने वाले शुक्रवार, 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही 'अजमेर 92' ही एक फिल्म है जिसकी थोड़ी बहुत चर्चा है. 28 जुलाई को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होगी, जो बिना शक एक बड़ी फिल्म है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि दो बड़ी रिलीज के बीच ऑलमोस्ट एक महीने, बॉलीवुड की कोई चर्चित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं रही. ऐसा माना जाता है कि ये जुलाई में देशभर में बारिश का मौसम पीक पर रहता है इसलिए थिएटर्स का बिजनेस प्रभावित होता है. इसी वजह से मेकर्स इस महीने में अपनी बड़ी फ़िल्में रिलीज करने से बचते हैं. लेकिन इस थ्योरी की काट भी बॉक्स ऑफिस ही पेश कर रहा है.
'मिशन इम्पॉसिबल 7' का धमाका हिंदी फिल्मों से खाली पड़े थिएटर्स में 12 जुलाई को सबसे बड़ी इंटरनेशनल फ्रैंचाइजी में से एक 'मिशन इम्पॉसिबल' की 7वीं फिल्म रिलीज हुई. टॉम क्रूज को दुनिया भर में खूब पॉपुलर करने वाली इस फिल्म सीरीज को इंडिया में भी बहुत पसंद किया जाता है. Mission: Impossible – Dead Reckoning का पहला पार्ट पिछले बुधवार को इंडिया में रिलीज हुआ. 6 दिन में ये धांसू हॉलीवुड फिल्म, इंडिया में 68 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 63 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2023 का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. इससे आगे सिर्फ शाहरुख़ खान की 'पठान' है, जिसका वीकेंड 165 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आया था.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.