स्पेशल रिपोर्ट: गठबंधन के नेता को लेकर ममता की पैरवी, लालू के दिमाग में आखिर क्या चल रहा है?
AajTak
लालू यादव ने INDIA गठबंधन पर बड़ा बयान देकर, सबको चौंकाया है। खासकर, कांग्रेस और राहुल गांधी को। क्योंकि जिस तरह से INDIA गठबंधन की कमान को लेकर ममता बनर्जी की बात पूरे विपक्ष में उठ रही थी, उसपर लालू प्रसाद यादव ने भी हामी भर दी है. अब सियासत में खलबली ये मची है कि जिस लालू यादव ने पिछले साल INDIA गठबंधन में राहुल को दूल्हा और सबको बाराती बताया था, वो लालू दूल्हा क्यों बदल रहे हैं?
More Related News
बिहार की राजनीति में बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार का अहम रोल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लिए नीतीश कुमार का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं है. एक तो बिहार में उनके बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता और दूसरे उनके समर्थन पर ही केंद्र सरकार टिकी हुई है. पर भारत रत्न देने की डिमांड के पीछे बीजेपी की बहुत दूर की रणनीति है.