अब बारिश का अलर्ट, ठंड में होने वाला है जबरदस्त इजाफा!
AajTak
नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है. इन दिनों बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में हैं. हिमाचल के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के चलते कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है और इस बीच सैलानियों के हिमाचल आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मानने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के बीच हिमाचल के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं.
भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन के झंडे तले लड़ा था. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद ही केजरीवाल ऐलान कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगे. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अब आम आमदी पार्टी का आरोप है कि प्रत्याशियों की लिस्ट भले ही कांग्रेस की हैं, लेकिन प्रत्याशियों की फंडिंग बीजेपी कर रही है.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आज एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉ. सिंह की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जांच कर रही है. डॉ. मनमोहन सिंह, जो दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, की उम्र 91 वर्ष है. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.