'तू मेरा शौक देख, मेरा इंतजार देख...', जब संसद में दिखा था मनमोहन सिंह का शायराना अंदाज
AajTak
पंद्रहवीं लोकसभा में एक बहस के दौरान पीएम रहे मनमोहन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए मिर्जा गालिब का मशहूर शेर पढ़ा, ‘‘हम को उनसे वफा की है उम्मीद, जो नहीं जानते वफा क्या है.’’ इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर शेर का जवाब दूसरे शेर से नहीं दिया जाए तो ऋण बाकी रह जाएगा.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नहीं रहे. यूपीए सरकार में वे दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे. मनमोहन सिंह की छवि बहुत सौम्य और विनम्र वक्ता की रही है. वह कम शब्दों में अपनी बात कह जाते थे. वे हमेशा नपे-तुले और सीधे-सधे जवाब देने के लिए जाने जाते रहे. जहां संसद में अपनी बात रखते हुए अन्य सांसद और मंत्री अक्सर शायरी-कविताओं का काफी प्रयोग करते दिखते रहे हैं, मनमोहन सिंह के भाषणों में यह सब बातें बहुत नजर नहीं आती थीं, लेकिन सोचिए, सौम्य छवि वाले एक नेता के तौर पर पहचाने गए मनमोहन सिंह अपनी किसी बात को रखते हुए कोई शेर कह रहे हों... क्या नजारा रहा होगा.
सुषमा स्वराज के साथ हुई थी शायराना बहस यह वाकया एक नहीं, संसद में कुछ विशेष मौकों पर नजर आया. बात 15वीं लोकसभा की करें तो उस दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच अक्सर वाकयुद्ध वाली स्थिति बन जाती थी. इसी दौर में सुषमा स्वराज और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हुई शेर-ओ-शायरी वाली बहस को लोग अब भी याद करते हैं. सुषमा स्वराज उस समय सदन में नेता प्रतिपक्ष थीं.
जब मनमोहन सिंह ने सदन में पढ़ा गालिब का शेर पंद्रहवीं लोकसभा में ही एक बहस के दौरान पीएम रहे मनमोहन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए मिर्जा गालिब का मशहूर शेर पढ़ा, ‘‘हम को उनसे वफा की है उम्मीद, जो नहीं जानते वफा क्या है.’’ इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर शेर का जवाब दूसरे शेर से नहीं दिया जाए तो ऋण बाकी रह जाएगा. इसके बाद उन्होंने बशीर बद्र की मशहूर रचना पढ़ी, ‘‘ कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता.’’ इसके बाद सुषमा ने दूसरा शेर भी पढ़ा, ‘‘तुम्हें वफा याद नहीं, हमें जफा याद नहीं, जिंदगी और मौत के दो ही तराने हैं, एक तुम्हें याद नहीं, एक हमें याद नहीं.’’ सुषमा स्वराज के इस शेर के बाद सदन में मौजूद सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.
साल 2011 में का वाकया भी है मशहूर इसी तरह साल 2011 में भी दोनों नेता आमने-सामने थे. मनमोहन सिंह ने इकबाल के एक शेर के जरिए अपनी बात कही थी. उन्होंने कहा, 'माना कि तेरे दीद के काबिल नहीं हूं मैं, तू मेरा शौक देख, मेरा इंतजार देख.' इस पर सुषमा ने कहा था, 'ना इधर-उधर की तू बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा, हमें रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है.'
समय का दौर ऐसा है कि अब भाजपा की वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज भी नहीं हैं और आज पीएम रहे मनमोहन सिंह का भी निधन हो गया है, लेकिन सदन में दोनों नेताओं के बीच हुई यह बहस अब भी याद की जाती है. आगे भी याद की जाएगी.
पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो नकली लाइसेंस के जरिए नशीली दवाएं बना रहे थे और उसे बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों से एक करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है जिसके बाद इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. इसके बाद दिल्ली के बवाना इलाके में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा गया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देशभर में निधन की खबर से शोक की लहर है. पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति ने अपने अनुभव साझा करते हुए मनमोहन सिंह को याद किया. देश के हर कोने से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. मनमोहन सिंह को उनके आर्थिक सुधारों और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाएगा. देखें...
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के हवाले से गरीब नवाज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अंसार रज़ा ने शायराना अंदाज़ में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि वह अपनी शान और अरमान नहीं छोड़ेंगे। अपने दीन और हिंदुस्तान को भी किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। मौलाना अंसार रज़ा ने अपने शब्दों में किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने का प्रयास किया और दिखाया कि उनके मन में दीन और देश के लिए मजबूत भावनाएं हैं। वह किसी भी परिस्थिति में अपने जीवन के इस मूल्यों को नहीं त्यागेंगे। यह बयान मौलाना कि दृढ़ संकल्पना को दर्शाता है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुवार को 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर भारत की तरह ही पूरी दुनिया के लोग शोक मना रहे हैं और उनकी उपलब्धियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस वीडियो में देखें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को क्या-क्या दिया है.