पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश को क्या-क्या दिया? देखें उनसे जुड़ी कुछ खास यादें
AajTak
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुवार को 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर भारत की तरह ही पूरी दुनिया के लोग शोक मना रहे हैं और उनकी उपलब्धियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस वीडियो में देखें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को क्या-क्या दिया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. यहां राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी और मलिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज करीब 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार होगा. देखें ये वीडियो.
मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार के समय हुई किसान कर्जमाफी भी 2009 के लोकसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई. 2009 के आम चुनाव में जीत के साथ कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई और मनमोहन सिंह का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरु के बाद पांच साल सरकार चलाने के बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का जनादेश पाने वाले पहले प्रधानमंत्री के तौर पर भी दर्ज हो गया.