नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग के पीछे बीजेपी की ये है खास रणनीति|Opinion
AajTak
बिहार की राजनीति में बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार का अहम रोल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लिए नीतीश कुमार का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं है. एक तो बिहार में उनके बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता और दूसरे उनके समर्थन पर ही केंद्र सरकार टिकी हुई है. पर भारत रत्न देने की डिमांड के पीछे बीजेपी की बहुत दूर की रणनीति है.
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अब कुछ दिन का समय बचा है. नए साल के आगमन के साथ कभी भी चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. राज्य में विपक्ष चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है, पर सत्ता पक्ष यानी एनडीए की ओर से अभी सब कुछ गड्ड-मड्ड दिखाई दे रहा है. सीएम नीतीश कुमार को लेकर हर दिन अलग-अलग दावे हो रहे हैं. इन सब के बीच नीतीश कुमार भी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं. इससे शक शुबहा हर रोज बढ़ रहा है. इस बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मांग की है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. जाहिर है कि बीजेपी में इस तरह की बातें यूं ही नहीं बाहर आती हैं.
बहुत से लोग यह कह सकते हैं कि बीजेपी की मंशा नीतीश कुमार को पटाए रखने के लिए है. जैसा आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार उनकी है, नीतीश को दे दें भारत रत्न, चुनाव के बाद जब मतलब निकल जाएगा, तो नीतीश को बीजेपी पूछेगी भी नहीं. पर आरजेडी जो कह रही है या तो वह समझ नहीं रही है या जानबूझकर आंख मूंद रही है. बीजेपी तात्कालिक फायदे को ध्यान में रखकर इस तरह की बातें नहीं करती है. उसकी दृष्टि कहीं बहुत दूर है. आइये देखते हैं नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात अचानक क्यों उठी है?
1-क्या बीजेपी को लगता है कि नीतीश कुमार पलटने वाले हैं?
जिस तरह का कमेंट राज्य में विपक्षी दल की ओर से आया है उससे यही लगता है कि बीजेपी चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार का साथ बना रहे. आरजेडी तो यहां तक कहती है कि चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी अपना मतलब साधने के बाद उन्हें किनारे लगा देगी. आमतौर पर सभी लोग ऐसा ही समझ रहे हैं कि नीतीश कुमार कहीं ऐन चुनावों के पहले बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन की ओर न मुंह फेर लें इसलिए बीजेपी इस तरह का चुग्गा फेंक रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर बीजेपी उन्हें भारत रत्न सम्मान देने की बात करती है, तो हो सकता है कि नीतीश कुमार, अगर उनके मन में कहीं जाने का विचार आए भी तो एक बार जरूर सोचेंगे. पर बीजेपी केवल इतना भर के लिए ही नहीं भारत रत्न की मांग कर रही है. उसके इरादे इससे कहीं बहुत आगे के हैं.
2-क्या नीतीश कुमार को भारत रत्न देकर उन्हें हटाने का नुकसान कम करने की तैयारी है
दूसरी बात समझ में यह आती है कि क्या भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को भारत रत्न देकर ससम्मान उनकी विदाई करना चाहती है. बीजेपी को डर है कि अगर नीतीश कुमार को यूं ही चीफ मिनिस्टर पद से हटा दिया गया तो जनता में उनके प्रति जो सिंपैथी पैदा होगी उससे बीजेपी का बहुत नुकसान हो जाएगा. इसलिए भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार उन्हें भारत रत्न से नवाज कर बाद में अगर उन्हें हटाती है तो कम से कम ये कहने को रहेगा कि नीतीश कुमार का कितना सम्मान करती है बीजेपी. पर शायद यह थियरी पूरी तरह गलत है. क्योंकि बीजेपी तात्कालिक फायदे के लिए कुछ नहीं करती है. बीजेपी जानती है कि अगर इस अवस्था में नीतीश कुमार को पार्टी अलग थलग करती है तो वो भारत रत्न देने के बाद भी नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. यह बात काफी हद तक सही भी है. इसलिए इस थियरी में दम नहीं लगता.
सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग की भूमिका को संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा, 'वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र की 118 सीटों पर 72 लाख मतदाता जुड़े, जिनमें से बीजेपी ने 102 सीटें जीतीं. इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है.'
बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर ने बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया, मगर इसी भजन की एक लाइन वहां बैठे कुछ लोगों को नागवार गुजरी, और उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया स्थिति ये हो गई कि गायिका से जबरन माफी मंगवाई गई. देखें शंखनाद.
अन्नामलाई ने पुलिस पर एफआईआर लीक करने का आरोप लगाया, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई. उन्होंने कहा कि एफआईआर को इस तरह लिखा गया है, जिससे पीड़िता को शर्मिंदगी उठानी पड़े. अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अन्नामलाई ने चप्पल उतारकर यह ऐलान किया कि जब तक डीएमके सरकार सत्ता से बाहर नहीं होगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे.
वीएचपी के संगठन महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा, 'वीएचपी ने हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए एक देशव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसकी पहली बैठक 5 जनवरी को विजयवाड़ा में होगी.' उन्होंने कहा, 'हमने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को कानून का प्रस्तावित मसौदा दिया है, जिसमें हमने कुछ सुझाव दिए हैं कि इस दिशा में कैसे आगे बढ़ना है.'