'करोड़ों रुपये सुनकर हमारी बांछें खिल गई...', CM आतिशी के आरोप पर बोले संदीप दीक्षित
AajTak
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी कांग्रेस नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए पैसे दे रही है. इस आरोप पर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने पलटवार किया है. उन्होंने आतिशी को चुनौती दी है कि वो अपने आरोपों को साबित करें. VIDEO
यूपी के वाराणसी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 8 साल की बच्ची के साथ रेप में नाकाम रहने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरी में भरकर एक स्कूल में फेंक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का पता लगाया. पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है.
ओबामा ने अपनी किताब 'A Promised Land' में भी मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी. बराक ओबामा की यह किताब 2020 में आई थी. किताब में ओबामा ने लिखा कि मनमोहन सिंह भारत की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर रहे हैं. उन्होंने लाखों भारतीयों को गरीबी के दुश्चक्र से बाहर निकाला है. ओबामा ने बताया था कि उनके और मनमोहन सिंह के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते थे.
भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन के झंडे तले लड़ा था. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद ही केजरीवाल ऐलान कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगे. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अब आम आमदी पार्टी का आरोप है कि प्रत्याशियों की लिस्ट भले ही कांग्रेस की हैं, लेकिन प्रत्याशियों की फंडिंग बीजेपी कर रही है.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आज एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉ. सिंह की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जांच कर रही है. डॉ. मनमोहन सिंह, जो दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, की उम्र 91 वर्ष है. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.