'अजय माकन पर 24 घंटे में एक्शन लें...', AAP का कांग्रेस को अल्टीमेटम
AajTak
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. आप ने कांग्रेस पर बीजेपी से फंडिंग लेने का आरोप लगाया है और इंडिया गठबंधन से बाहर करने की मांग की है. आप नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता अजय मकान ने अरविंद केजरीवाल को 'एंटी नेशनल' कहकर सीमा पार कर दी है. देखें VIDEO
सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग की भूमिका को संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा, 'वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र की 118 सीटों पर 72 लाख मतदाता जुड़े, जिनमें से बीजेपी ने 102 सीटें जीतीं. इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है.'
बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर ने बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया, मगर इसी भजन की एक लाइन वहां बैठे कुछ लोगों को नागवार गुजरी, और उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया स्थिति ये हो गई कि गायिका से जबरन माफी मंगवाई गई. देखें शंखनाद.
अन्नामलाई ने पुलिस पर एफआईआर लीक करने का आरोप लगाया, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई. उन्होंने कहा कि एफआईआर को इस तरह लिखा गया है, जिससे पीड़िता को शर्मिंदगी उठानी पड़े. अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अन्नामलाई ने चप्पल उतारकर यह ऐलान किया कि जब तक डीएमके सरकार सत्ता से बाहर नहीं होगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे.
वीएचपी के संगठन महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा, 'वीएचपी ने हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए एक देशव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसकी पहली बैठक 5 जनवरी को विजयवाड़ा में होगी.' उन्होंने कहा, 'हमने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को कानून का प्रस्तावित मसौदा दिया है, जिसमें हमने कुछ सुझाव दिए हैं कि इस दिशा में कैसे आगे बढ़ना है.'