पुणे: एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ युवक तो DCP ने बचाई जान, VIDEO हुआ वायरल
AajTak
पुणे में एक हादसे के बाद बाइक सवार युवक बेहोश हो गया. वो सड़क पर गिरते ही हाथ-पैर पटकने लगा. इस बीच वहां पहुंचे डीसीपी भाजीभाकरे ने युवक को फर्स्ट ऐड देते हुए उसकी जान बचाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है. अधिकारी ने एक हादसे के बाद बेहोश हुए युवक की जान बचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल पुणे के वानवडी इलाके में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार युवक को दौरा पड़ गया और सड़क पर गिरते ही वो अचानक हाथ-पैर पटकने लगा. इसको देखते ही आसपास खड़े लोग हैरान हो गए. इसी बीच वहां पुणे पुलिस के डीसीपी डॉ. संदीप भाजीभाकरे पहुंचे और उन्होंने अपनी अलर्टनेस से युवक की जान बचा ली.
वानवडी इलाके के जगताप चौक पर एक गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें सड़क पर गिरते ही युवक को दौरा पड़ा और वो अचानक अपनी पूरी बॉडी हिलाते हुए हाथ-पैर जमीन पर पटकने लगा. वहां मौजूद लोग उसे दूर खड़े-खड़े देख रहे थे. कोई युवक के नजदीक नहीं जा रहा था, लेकिन जब वहां डीसीपी डॉ. भाजीभाकरे पहुंचे तो उन्होंने युवक के दोनों कानों पर हाथ रखकर थैरेपी दी और उसके सीने पर हाथ फिराकर उसे गर्मी दी, जिसके बाद युवक होश में आया.
पुलिस अधिकारी की अलर्टनेस देखकर बाकी के लोग भी मदद के लिए आगे आए और पीड़ित को पास के ही अस्पताल में एडमिट करवाया. जानकारी के मुताबिक, युवक अब स्वस्थ है. इस मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में इसका घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जोकि वायरल हो गया, जिसके बाद अधिकारी की अलर्टनेस की पूरे शहर में चर्चा है.
सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग की भूमिका को संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा, 'वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र की 118 सीटों पर 72 लाख मतदाता जुड़े, जिनमें से बीजेपी ने 102 सीटें जीतीं. इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है.'
बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर ने बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया, मगर इसी भजन की एक लाइन वहां बैठे कुछ लोगों को नागवार गुजरी, और उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया स्थिति ये हो गई कि गायिका से जबरन माफी मंगवाई गई. देखें शंखनाद.
अन्नामलाई ने पुलिस पर एफआईआर लीक करने का आरोप लगाया, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई. उन्होंने कहा कि एफआईआर को इस तरह लिखा गया है, जिससे पीड़िता को शर्मिंदगी उठानी पड़े. अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अन्नामलाई ने चप्पल उतारकर यह ऐलान किया कि जब तक डीएमके सरकार सत्ता से बाहर नहीं होगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे.
वीएचपी के संगठन महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा, 'वीएचपी ने हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए एक देशव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसकी पहली बैठक 5 जनवरी को विजयवाड़ा में होगी.' उन्होंने कहा, 'हमने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को कानून का प्रस्तावित मसौदा दिया है, जिसमें हमने कुछ सुझाव दिए हैं कि इस दिशा में कैसे आगे बढ़ना है.'