मोहन भागवत के 'हर मस्जिद में मंदिर' वाले बयान पर VHP ने क्या कहा?
AajTak
मोहन भागवत के मंदिर खोजने वाले बयान पर विवाद जारी है. वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि अगर मथुरा और काशी मिल जाए तो बाकी मंदिरों की मांग छोड़ सकते हैं. उन्होंने 1984 के संतों के प्रस्ताव का जिक्र किया. जिसमें केवल तीन स्थान मांगे गए थे. जैन ने कहा कि अयोध्या तो मिल गया है, अब बाकी दो चाहिए. देखें VIDEO
भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन के झंडे तले लड़ा था. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद ही केजरीवाल ऐलान कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगे. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अब आम आमदी पार्टी का आरोप है कि प्रत्याशियों की लिस्ट भले ही कांग्रेस की हैं, लेकिन प्रत्याशियों की फंडिंग बीजेपी कर रही है.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आज एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉ. सिंह की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जांच कर रही है. डॉ. मनमोहन सिंह, जो दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, की उम्र 91 वर्ष है. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.
सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग की भूमिका को संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा, 'वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र की 118 सीटों पर 72 लाख मतदाता जुड़े, जिनमें से बीजेपी ने 102 सीटें जीतीं. इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है.'