!['सैफ-तब्बू सबको ले गई पुलिस, सारी रात थाने में रहे सलमान खान', एक्टर ने बताया जब बिगड़ा शूटिंग शेट्यूल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/66092eb69eff6-salman-khan--mahesh-thakur--hum-saath-saath-hain-313653220-16x9.jpg)
'सैफ-तब्बू सबको ले गई पुलिस, सारी रात थाने में रहे सलमान खान', एक्टर ने बताया जब बिगड़ा शूटिंग शेट्यूल
AajTak
हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा इंसीडेंट हुआ जब पुलिस अचानक से सेट पर पहुंच गई और सभी कास्ट को थाने ले गई. पुलिस ने सलमान खान को पूरी रात पुलिस स्टेशन में ही बैठाए रखा था. फिल्म में सलमान के जीजा का रोल निभाने वाले महेश ठाकुर ने इस पूरे किस्से का जिक्र किया है.
'हम साथ साथ है' फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है. फिल्म से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं, साथ ही फेमस है ब्लैकबक केस. सालों पहले सलमान खान इस केस में बाइज्जत बरी हो चुके हैं. लेकिन जब इंसीडेंट हुआ था, उस दिन सेट पर क्या हुआ था और क्या फिल्म की शूटिंग पर इस केस से कोई फर्क पड़ा था, इसका खुलासा अब एक्टर महेश ठाकुर ने किया है.
महेश ठाकुर ने फिल्म में नीलम कोठारी के पति आनंद का किरदार निभाया था. जो राम किशन की फैमिली के इकलौते जमाई बाबू थे. महेश ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि सेट पर एकदम से पुलिस आ गई थी. सभी हैरान रह गए थे कि अचानक ये हो क्या गया है. पुलिस पूरी स्टार कास्ट को ही थाने ले गई थी. ये मामला 90 के दशक का है. राजस्थान में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. महेश ने बताया कि उन्हें आज भी उस इंसीडेंट को याद कर बुरा लगता है.
जब सेट पर अचानक आई पुलिस
महेश बोले- हम लोग एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. जब पुलिस सेट पर आई. उन्होंने सबको ही उठा लिया था- तब्बू, सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे सबको वो थाने ले गए. मोहनीश बहल, करिश्मा कपूर और मैं उस केस में शामिल नहीं थे. सिर्फ वो पांच ही थे. जो हमने देखा और एक्सपीरियंस किया वो अच्छा नहीं था. लेकिन शुक्र है कि वो पास्ट था. महिलाओं को तो पुलिस ने जाने दिया. लेकिन शायद सलमान भाई को पुलिस ने रातभर रोक कर रखा. फिर उनकी फैमिली आई- अरबाज और सोहेल. अगले दिन सलमान ठीक थे. वो बहुत कूल डूड हैं. वो ठीक थे, बल्कि सैफ भी.
कैंसिल हुआ शूट
महेश ने आगे बताया कि क्यों वो सब कुछ जो हुआ बिल्कुल भी साफ नहीं था, तो न्यूज में काफी उछाला गया. कुछ निकला तो नहीं था. लेकिन लोग इस बात को तूल दे रहे थे क्योंकि सलमान और सैफ का नाम शामिल था. इसलिए सब लोग भुना रहे थे. लेकिन अंत में कुछ नहीं निकला. लेकिन इतनी नेगेटीविटी भर दी गई थी कि शूट कैंसिल करने पड़े थे. पूरी कास्ट को वापस भेज दिया गया था. जोधपुर का शूट कैंसिल हो गया था. लेकिन फिर कुछ दिन बाद ही सबको बुलाया गया. तब सब नॉर्मल था. हर कोई हर किसी को जानता था. ऐसा सवाल कोई नहीं कर रहा था कि आपने कुछ किया है?