![सुप्रीम कोर्ट ने टाली BCCI की याचिका, बेंच ने कहा- इतनी भी जल्दी क्या है...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/sourav_ganguly_and_jay_shah-sixteen_nine.jpg)
सुप्रीम कोर्ट ने टाली BCCI की याचिका, बेंच ने कहा- इतनी भी जल्दी क्या है...
AajTak
बीसीसीआई ने अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह समेत अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल के संबंध में संविधान में संशोधन के लिए याचिका दायर की है. इसकी सुनवाई एक दिन के लिए टाली गई...
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की उस याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी, जिसमें बोर्ड ने अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल के संबंध में संविधान में संशोधन का आग्रह किया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की बेंच ने मामले को गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया, क्योंकि बीसीसीआई की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की थी.
बिहार क्रिकेट संघ की ओर से पेश वकील ने कहा कि पदाधिकारी अपने कार्यकाल को जारी रखे हुए हैं, जबकि तकनीकी रूप से उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है. बेंच ने कहा, ‘कल, एक दिन में कुछ नहीं होगा, जल्दी क्या है?’
BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी पेश हुए
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी इस मामले में खुद को पक्ष बनाने की स्वीकृति लेने के लिए पेश हुए. इससे पहले बेंच बीसीसीआई की याचिका पर आपात सुनवाई के लिए राजी हो गई. बीसीसीआई अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल के संबंध में अपने संविधान को संशोधित करने की स्वीकृति मांग रहा है.
बीसीसीआई की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस पटवालिया ने कहा कि उनका आवेदन दो साल पहले दायर किया गया था और दो हफ्ते बाद अदालत ने इस मामले को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.