सीरियस रोल में दमदार तब्बू, कॉमेडी में भी हैं कमाल, 'क्रू' से पहले इन फिल्मों में मचाया धमाल
AajTak
शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची तब की लेटेस्ट फिल्म 'क्रू' एक कॉमेडी है. फिल्म में कॉमेडी बहुत मजेदार है और तब्बू का काम भी बहुत इम्प्रेसिव है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि तब्बू की कॉमेडी से लोग इम्प्रेस हुए हों. बल्कि, कॉमिक टाइमिंग पर शायद लोगों ने उतना ध्यान नहीं दिया, जितना उनके सीरियस किरदारों पर.
हिंदी सिनेमा में जब भी दमदार एक्ट्रेसेज की बात होती है, तब्बू का नाम काफी ऊपर आता है. तब्बू के बेस्ट किरदारों की बात जब भी होती है, तो उनकी एक से बढ़कर एक सीरियस फिल्में दिलाई जाती हैं- 'माचिस', 'मकबूल', 'हैदर' या फिर कुछ महीने पहले आई 'खूफिया'. मगर शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची तब की लेटेस्ट फिल्म 'क्रू' एक कॉमेडी है.
करीना कपूर और कृति सेनन के साथ तब्बू की कॉमेडी को ट्रेलर में बहुत पसंद किया गया. शुक्रवार सुबह आए रिव्यू भी कन्फर्म कर रहे हैं कि 'क्रू' में कॉमेडी बहुत मजेदार है और तब्बू का काम भी बहुत इम्प्रेसिव है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि तब्बू की कॉमेडी से लोग इम्प्रेस हो रहे हों. बल्कि, तब्बू की कॉमिक टाइमिंग पर शायद लोगों ने उतना ध्यान नहीं दिया, जितना उनके सीरियस किरदारों पर.
मगर वो अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग दिखा चुकी हैं. तब्बू को कई अति-गंभीर फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके विशाल भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में कहा, 'तब्बू बहुत फनी है. लोगों को ये बात पता ही नहीं है.' तो आइए आपको बताते हैं तब्बू की वो फिल्में, जिनमें उनक कॉमिक टाइमिंग का जलवा भरपूर नजर आता है...
1. पहला पहला प्यार (1994) इस फिल्म में तब्बू ने हिंदी फिल्मों में अपना पहला लीड रोल किया था. ऋषि कपूर के साथ इस फिल्म में उन्होंने एक राजकुमारी का रोल किया था जो घर से भाग जाती है. उसका सामना रियल लाइफ से होता है जहां लोगों को काम करना पड़ता है. इस दुनिया से अनजान लड़की के रोल में तब्बू की कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी. फिल्म में कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले, स्वर्गीय कादर खान के साथ तब्बू का एक सीन तो बहुत मजेदार था.
2. कोहराम (1999) अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर जैसे नामों की मौजूदगी में ऑडियंस के दिल में जगह बना पाना तब्बू की एक्टिंग का दम बताता है. नाना पाटेकर के साथ तब्बू के कॉमेडी सीन इस फिल्म की जान थे. उनके एक्सप्रेशन खास तौर पर ध्यान देने लायक हैं.
3. हेराफेरी (2000) ये सही है कि प्रियदर्शन की इस यादगार फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा किसी और पर फोकस ही नहीं जाता. मगर फिल्म की शुरुआत में सुनील शेट्टी से बहस करते हुए तब्बू देखने लायक हैं. जिस सीन में बाबुराव की धोती खुलकर गिर जाती है, वहां सिर्फ तब्बू की आंखों पर ध्यान देने से आपको उनकी कॉमेडी का हिसाब समझ आ जाएगा.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?