'सीक्रेट हसबैंड' संग कश्मीर की वादियों में घूम रही हैं नुसरत जहां, शेयर किया वीडियो
AajTak
अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहने वालीं नुसरत जहां इन दिनों कश्मीर की वादियों में अपना क्वालिटी टाइम गुजार रही हैं. नुसरत के साथ उनके पार्टनर यश भी पहुंचे हैं. पहली बार नुसरत ने यश संग अपना वीडियो शेयर किया है.
एक्ट्रेस व पॉलिटिशियन नुसरत जहां पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. डिलीवरी के बाद नुसरत और यश दासगुप्ता अपने अपने रिलेशनशिप को ऑफसियल कर चुके हैं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?