सांप-जहर बरामदगी केस: CM योगी से एल्विश यादव की गुहार- 'मेरी इन्वॉल्वमेंट हुई तो जिम्मेदारी लेने को हूं तैयार'
AajTak
एल्विश यादव का नाम एक गलत वजह से हेडलाइंस में आ चुका है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. मामले पर एल्विश यादव की सफाई जारी की है और उन्होंने कहा कि मामले से उनका कोई लेना देना न
बिग बॉस के विनर एल्विश यादव को लेकर गंभीर मामला सामने आया है. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें एल्विश का नाम भी शामिल है. पार्टी में स्नेक पॉइजन सप्लाई करने के मामले में जो आरोपी पकड़े गए हैं. उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया है. ये मामला इतना गंभीर है कि इसमें एल्विश की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
एल्विश ने पोस्ट किया वीडियो एल्विश यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं. वो अरेस्ट हो गए हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है.
एल्विश ने आगे कहा कि मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. आरोपों में मेरा नाम खराब न करें. मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर 1% मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं की प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें. मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है.
एल्विश की तलाश में तीन राज्यों की पुलिस आज सुबह नोएडा में छापेमारी के दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थों का करोबार करने के जुर्म में 5 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को राहुल नाम के संपेरे के पास 20ml जहर मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. मामले में एल्विश का नाम सामने आने के बाद तीन राज्यों की पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
एल्विश पर क्या बोलीं मेनका गांधी अब इस मामले में भाजपा की सांसद मेनका गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, हमें इसके बारे में इसलिए पता चला क्योंकि इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इसे बढ़ावा दे रहा है. मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश को गिरफ्तार करने की जरूरत है, वह इस पूरे मामले का सरगना है. सांसद ने कहा, 'सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है. सभी लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हैं. कानून के तहत सात साल की जेल है, जो उन सभी को मिलनी चाहिए. हर कोई टीआरपी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है, वीडियो कॉन्टेंट और भी अजीब होते जा रहे हैं.'
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?