![सलमान से मिलने पहुंचे CM एकनाथ शिंदे, फायरिंग इंसीडेंट के बाद पहली तस्वीर आई सामने](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/661e63bac75ac-salman-khan--salim-khan--cm-eknath-shinde-164041148-16x9.jpg)
सलमान से मिलने पहुंचे CM एकनाथ शिंदे, फायरिंग इंसीडेंट के बाद पहली तस्वीर आई सामने
AajTak
अपने मुंबई स्थित घर पर शूटिंग के बाद सलमान खान को पहली बार देखा गया. 16 अप्रैल को सलमान खान से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे.
अपने मुंबई स्थित घर पर शूटिंग के बाद सलमान खान को पहली बार देखा गया. 16 अप्रैल को सलमान खान से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. दोनों की तस्वीरें सामने आ गई हैं. इनमें उन्हें बातचीत करते देखा जा सकता है. सलमान और एकनाथ शिंदे के साथ एक्टर के पिता सलीम खान को भी देखा जा सकता है.
सलमान से मिले एकनाथ शिंदे
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार से कुछ देर बात की. इस दौरान उन्होंने एक्टर को आश्वासन दिया कि उन्हें और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वो किसी भी तरह की अंडरवर्ल्ड की एक्टिविटी को नहीं सहेंगे. भले ही वो कोई बिश्नोई गैंग ही क्यों न हो.
इससे पहले 15 अप्रैल को सलमान खान से मिलने के लिए राज ठाकरे पहुंचे थे. इसके अलावा एक्टर खुद भी भारी सिक्योरिटी के बीच बाहर निकले थे. हालांकि सिक्योरिटी के चलते उनकी तस्वीरें सामने नहीं आ पाई थीं. अचानक घर पर हुई फायरिंग से सलमान खान का परिवार सकते में है. ऐसे में एक्टर संग उनके घर की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है.
एक्टर के घर हुई फायरिंग
कुछ साल पहले बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकियों के बाद से सलमान खान काफी टाइट सिक्योरिटी में रह रहे हैं. लेकिन भारी सिक्योरिटी के बावजूद 14 अप्रैल को सुबह 4.50 बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान लोगों ने कई राउंड फायरिंग की.