सलमान के घर पर हुई फायरिंग नहीं कोई पब्लिसिटी स्टंट, अरबाज ने बताया किस हाल में है परिवार
AajTak
अरबाज ने भाई सलमान खान को मिली धमकी और घर के बाहर हुई फायरिंग मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर उन्होंने साफ कहा कि सलीम खान के परिवार से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.
सलमान खान को एक और धमकी मिली थी. उनके घर के बाहर गोलियां बरसाई गई थी. इस इंसीडेंट ने खान परिवार और फैंस को जहां शॉक में डाल दिया, वहीं कई लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया. कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया. इस पर अरबाज खान का गुस्सा भड़क उठा है. उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है, जो इस पर बिना वजह कमेंट कर रहे हैं. अरबाज ने कहा कि वो लोग खुद को परिवार का करीबी बताकर अपने अपने मन से कुछ भी कह रहे हैं.
अरबाज ने बताया सच
अरबाज ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर उन्होंने साफ कहा कि सलीम खान के परिवार से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.
अरबाज ने लिखा- हाल ही में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की फायरिंग की घटना से पूरा सलीम खान परिवार सकते में है और परेशान है. हमारे परिवार को इस शॉकिंग इंसीडेंट से गहरा सदमा पहुंचा है. दुर्भाग्य की बात है कि कई लोग क्लेम कर रहे हैं कि वो हमारे परिवार के करीबी हैं और स्पोक्सपर्सन बनकर मीडिया में कुछ भी स्टेटमेंट दे रहे हैं. ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है. जिनके बारे में परिवार को कुछ भी नहीं पता है. ये सब सच नहीं है. इन्हें बिल्कुल भी सीरियसली ना लिया जाए. सलीम खान के परिवार के किसी भी मेंबर ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है.
अरबाज ने आगे लिखा- इस वक्त परिवार पुलिस से संपर्क में है और उनका पूरा सहयोग कर रहा है, उस घटना की जांच में जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. हमें भरोसा दिलाया गया है कि हमारी सुरक्षा के लिए उनकी क्षमता में जितना होगा उतना करेंगे. आप सभी के प्यार और साथ का शुक्रिया.
अनमोल बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी-फेसबुक पोस्ट में दावा