सलमान के घर पर की फायरिंग, फिर बंदूक नदी में फेंकी, जिसकी तलाश में पुलिस सूरत पहुंची
AajTak
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में नया अपडेट आया है. क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूक सूरत की तापी नदी में फेंकी थी. मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम सूरत में सर्च ऑपरेशन कर रही है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग से हड़कंप मचा था. इस घटना में शामिल दोनों बाइकसवार हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले की जांच तेजी से जारी है. इस बीच फायरिंग केस में नया अपडेट सामने आया है.
फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक के लिए सर्च ऑपरेशन
क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूक सूरत की नदी में फेंकी थी. उस बंदूक की तलाश के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सूरत पहुंची है. आरोपियों ने पुलिस से सूरत के तापी नदी में बंदूक फेंकने की बात कही है. मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम सूरत में सर्च कर रही है.
बिश्नोई भाइयों ने करवाई थी फायरिंग
इस केस में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल को मुख्य आरोपी बनाया है. अनमोल बिश्नोई को वांटेड सूची में शामिल किया है. जांच पड़ताल के दौरान बिश्नोई भाइयों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 506(2), 115, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्र बताते हैं क्राइम ब्रांच अनमोल बिश्नोई (जो कि USA में रहता है) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है. दूसरी तरफ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन देगी.
अनमोल ने ली थी हमले की जिम्मेदारी