सलमान की अनोखी पैंट का जापान कनेक्शन, एनिमेशन की दुनिया के स्टार है ये कार्टून
AajTak
इस इवेंट की पूरी लाइमलाइट बटोर ली सलमान ने और उनकी एंट्री पर देखने वालों के मुंह खुले रह गए! इंडस्ट्री के भाईजान ब्लैक शर्ट के साथ प्रिंटेड वाइट पैंट पहने दिखे, जिसपर रंगों की बहार थी. लेकिन उनकी इस पैंट में पॉप कल्चर का एक बहुत तगड़ा रेफरेंस छुपा है.
सलमान खान को खबरों में आने के लिए कुछ करना ही नहीं पड़ता. उनकी एक-एक अदा, एक-एक हरकत अपने आप खबरों को खाद-पानी देती रहती है. कभी उनके हेयरस्टाइल, कभी ब्रेसलेट तो कभी उनके जूते... जनता उकी हर चीज पर नजरें गड़ाए बैठी रहती है. अब सलमान की जो चीज जनता का ध्यान लपेटे हुए है, वो है उनकी अनोखी पैंट.
बुधवार को मुंबई में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का प्रीमियर हुआ. आजादी के दौर की तवायफों की, रॉयल फील वाली कहानी के प्रीमियर का माहौल भी बड़ा शाही टाइप था. मौके की थीम को देखते हुए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल आउटफिट पहने, शालीनता और ग्रेस की मूरत बने इस इवेंट में पहुंचे. आलिया भट्ट कुर्ती और शरारा पहने दिखीं, तो रश्मिका मंदाना एक खूबसूरत अनारकली पहने हुए.
सबसे हटकर सलमान का अनोखा फैशन फीमेल सेलेब्स के आउटफिट में जहां खूबसूरत साड़ियां, सूट, लहंगे वगैरह ज्यादा दिखे... वहीं मेल सेलेब्स ने कुर्ता, बंद गला, जोधपुरी टाइप ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर जोर दिया. कुछ लोग सूट्स और ब्लेजर में भी आए. मगर इस इवेंट की पूरी लाइमलाइट बटोर ली सलमान ने और उनकी एंट्री पर देखने वालों के मुंह खुले रह गए! इंडस्ट्री के भाईजान ब्लैक शर्ट के साथ प्रिंटेड वाइट पैंट पहने दिखे, जिसपर रंगों की बहार थी. लेकिन उनकी इस पैंट में पॉप कल्चर का एक बहुत तगड़ा रेफरेंस छुपा है.
एनिमे पर लगी सलमान खान की मुहर पिछले कुछ समय में जापानी एनीमेशन, जिसे एनिमे कहा जाता है, दुनिया भर में बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है. पॉप कल्चर में एनिमे और जापानी मांगा यानी जापानी कॉमिक्स नया कूल है. सलमान के फंकी लुक में भी एनिमे का ही रेफरेंस है.
उनकी पैंट पर दो एनिमे कैरेक्टर साफ नजर आ रहे हैं- गोकू (Goku) और नेजूको कामाडो (Nezuko Kamado). गोकू, जापानी एनिमे सीरीज 'ड्रैगन बॉल जी' (Dragon Ball Z) का किरदार है. जबकि नेजूको कामाडो 'डीमन स्लेयर' (Demon Slayer) से आया है. ये दोनों कैरेक्टर्स और दोनों सीरीज एनिमेशन लवर्स में बहुत पॉपुलर हैं. अपने फैशन को कूल टच देने वाले सलमान इन एनिमेटेड कैरेक्टर्स को फैशन में शामिल करके और भी ज्यादा कूल हो गए हैं.
इन दो पॉपुलर एनिमे कैरेक्टर्स के अलावा उनकी पैंट पर एक और किरदार नजर आ रहा है, जो गेमिंग की दुनिया से है. नीले कलर के सॉफ्ट टॉय सी शेप का ये किरदार, पॉपुलर एक हॉरर गेम 'पॉपी प्लेटाइम' का किरदार है जिसका नाम 'हगी वगी' (Huggy Wuggy) है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.