सक्सेस नहीं आई रास, देश छोड़कर भागे अभय देओल, बोले- डर गया था, अब पछतावा होता है...
AajTak
अभय ने कहा- उम्मीद से भी बड़ा दिखने वाले सिनेमा को उस दौरान बचने का साधन माना जाता था. लेकिन बड़े होते हुए मैं कुछ और नहीं चाहता था. मैं अपनी पहचान बनाए रखना चाहता था.
अभय देओल को डार्क कॉमेडी फिल्म देव डी से खूब सक्सेस मिली. इससे पहले उनकी ओए लकी लकी ओए रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया था. लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे थे. फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें ये सक्सेस रास नहीं आई और वो देश छोड़कर ही चले गए. अभय देओल ने खुद इस बात का जिक्र किया और कहा कि वो एकदम से मिली शोहरत को हैंडल नहीं कर पाए और चले गए.
खुद की फिल्में नहीं आई पसंद
अभय एक फिल्म फेस्टिवल के लिए चंडीगढ़ गए हुए थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. अभय ने अपनी फिल्म चॉइस को लेकर बात की, लेकिन साथ ही अपने करियर ग्राफ पर रोशनी डाली. अभय ने कहा- उम्मीद से भी बड़ा दिखने वाले सिनेमा को उस दौरान बचने का साधन माना जाता था. लेकिन बड़े होते हुए मैं कुछ और नहीं चाहता था. मैं अपनी पहचान बनाए रखना चाहता था. मैं खुद ही अपनी की फिल्मों को पसंद नहीं करता था, तो मुझे लगता था लोग फिर क्या ही पसंद करेंगे. फिल्ममेकर्स भी एक तरह की फिल्में बना रहे थे. तो चेंज कैसे आएगा.
देश छोड़कर चले गए थे अभय
हालांकि इसी के साथ अभय ने बताया कि कैसे वो देव डी फिल्म करने के बाद सक्सेस से डर गए थे. अभय बोले- मुझे फेम से दिक्कत थी क्योंकि मैंने इसका असर अपने परिवार पर देखा था और मुझे यह दखल देने वाला लगा. इसलिए, मैं देश से ही भाग गया और सोचा कि इससे भी बुरा होने वाला है. मुझे खुद की मार्केटिंग करने का जो प्रोसेस है वो पसंद नहीं आया और मैंने सोचा कि यह कितना चीप है. इसलिए, मैं खुद को मिलने वाली उस फेम से चूक गया, जिसका मुझे अब बहुत पछतावा है.
अभय आगे बोले- उस दौरान ऐसा होता था कि जब मेरी फिल्म फ्लॉप हो जाती थी तो मुझे क्रिटीसाइज किया जाता था. जब हिट हो जाती थी तो कहा जाता था कि आप तो वक्त से भी दस साल आगे चल रहे हैं. एक स्ट्रगल तब भी मौजूद था. लेकिन मैंने भी अपने पॉइंट को ओए लकी लकी ओए से प्रूव कर दिया था.