शाहरुख खान की 'कभी हां कभी ना' कोस्टार बोलीं- मेरी बेटी संग रीमेक में काम करें आर्यन
AajTak
शाहरुख और सुचित्रा की फिल्म 'कभी हां कभी ना' ने इस साल की शुरुआत में 30 साल पूरे कर लिए थे. तब इस फिल्म पर बात करते हुए सुचित्रा ने कहा था कि अगर इसका रीमेक बनता है तो वो चाहेंगी कि इसमें सुनील का किरदार, शाहरुख के बेटे आर्यन खान निभाएं.
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कभी हां कभी ना' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति को लोग आज भी याद करते हैं. डायरेक्टर कुंदन शाह की ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है और शाहरुख फैन्स, किंग खान के साथ सुचित्रा की जोड़ी को आज भी बहुत पसंद करते हैं.
अब सुचित्रा ने बताया है कि अगर शाहरुख के साथ उनकी फिल्म 'कभी हां कभी ना' का रीमेक बनता है, तो उनके हिसाब से इसमें किन एक्टर्स को कास्ट किया जाना चाहिए. एक नए इंटरव्यू में सुचित्रा ने ये भी कहा कि वो अपने को-स्टार शाहरुख खान के बारे में बात करते-करते थक चुकी हैं.
'कभी हां कभी ना' रीमेक के लिए सुचित्रा ने सुझाए ये एक्टर्स शाहरुख और सुचित्रा की फिल्म 'कभी हां कभी ना' ने इस साल की शुरुआत में 30 साल पूरे कर लिए थे. तब इस फिल्म पर बात करते हुए सुचित्रा ने कहा था कि अगर इसका रीमेक बनता है तो वो चाहेंगी कि इसमें सुनील का किरदार, शाहरुख के बेटे आर्यन खान निभाएं.
अब जूम के साथ एक इंटरव्यू में सुचित्रा से पूछा गया कि उनके हिसाब से अगर फिल्म का रीमेक बने, तो इसमें एना का किरदार किसे निभाना चाहिए? सुचित्रा ने बिना एक भी मिनट लगाए जवाब दिया, 'कावेरी, मेरी बेटी, ऑफकोर्स. इसमें कहने की बात ही नहीं है.'
इससे पहले एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा था कि अगर रीमेक बने तो इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट को कास्ट किया जाना चाहिए. लेकिन उन्होंने साथ में ये भी कहा था कि लवर्स के रोल के लिए उनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो चुकी है. सुचित्रा ने कहा था कि अगर आर्यन एक्टिंग कर रहे होते तो वो उन्हें चूज करतीं.
जल्द डेब्यू करने वाली हैं कावेरी आर्यन की बात करें तो वो डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इन दिनों वो अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'स्टारडम' पर काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और डायरेक्टर शेखर कपूर की बेटी कावेरी, जल्द ही फिल्म 'मासूम... द न्यू जेनरेशन' से डेब्यू करने जा रही हैं. ये उनके पिता की कल्ट-क्लासिक फिल्म 'मासूम' का सीक्वल है, जो 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ने निभाया था.