शाहरुख को थ्रिलर फिल्म में लेकर आएंगे विशाल भारद्वाज? कई साल पहले साथ में करने वाले थे ये फिल्म
AajTak
पिछले साल की धुआंधार कामयाबी के बाद शाहरुख खान के फैन्स उन्हें पर्दे पर फिर से धमाल मचाते देखने के लिए तैयार बैठे हैं. लेकिन शाहरुख ने अभी तक कोई नई फिल्म नहीं अनाउंस की है. अब रिपोर्ट्स हैं कि वो विशाल भारद्वाज के साथ काम करने जा रहे हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले साल कामयाबी के उस शिखर पर पहुंच गए हैं, जिसपर पहुंचने के ख्वाब कई एक्टर्स देखा करते हैं. 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' की शानदार सक्सेस ने शाहरुख के स्टारडम का परचम बहुत ऊंचा कर दिया है. 2023 में बॉलीवुड ने जितनी कमाई की है, उसके आधे से ज्यादा हिस्से के लिए अकेले शाहरुख खान जिम्मेदार हैं.
इस धुआंधार कामयाबी के बाद से ही शाहरुख के फैन्स नजरें गड़ाए बैठे हैं कि उनके सुपरस्टार का अगला प्रोजेक्ट क्या होने वाला है. मगर किंग खान ने अपनी कोई नई फिल्म अभी तक अनाउंस नहीं की है. अब एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जो शाहरुख ही नहीं, हर इंडियन सिनेमा फैन की एक्साइटमेंट का पारा बढ़ा देगी.
शाहरुख के साथ विशाल भारद्वाज का कॉम्बिनेशन हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ डिस्कशन में हैं. विशाल भारद्वाज हिंदी को कई आइकॉनिक फिल्में देने वाले बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर हैं. उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्मों में 'मकबूल', 'ओमकारा', 'हैदर' और 'कमीने' जैसे नाम हैं. विशाल के क्राफ्ट का लोहा हर इंडियन फिल्ममेकर मानता है. हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म 'खूफिया' ने हर तरफ खूब तारीफ बटोरी थी.
रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, 'इंडस्ट्री में अंदर ही अंदर ये चर्चा है कि शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए विशाल भारद्वाज की फिल्म साइन करने जा रहे हैं. ये प्लान उनकी इस इच्छा के हिसाब से है कि वो फिल्मों की चॉइस से अपनी ऑडियंस को सरप्राइज करते रहना चाहते हैं.' सूत्र ने बताया कि ये एक टिपिकल विशाल भारद्वाज फिल्म होगी और इसमें वैसे ही 'थ्रिल और शेड्स' होंगे जो विशाल अपनी फिल्मों में बुनना पसंद करते हैं. हालांकि, ये सारा प्लान अभी डिस्कशन में है और दोनों की ही तरफ से इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं सामने आया है.
इस हिट फिल्म पर साथ काम करने वाले थे विशाल-शाहरुख विशाल भारद्वाज ने कुछ समय पहले ही बताया था कि वो और शाहरुख, चेतन भगत के नॉवेल '2 स्टेट्स' को फिल्म में एडाप्ट करने पर डिस्कशन में थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाल ने बताया, 'हम में इसकी सेटिंग को लेकर डिफ़रेंस था'.
विशाल ने बताया कि वो इस फिल्म को कॉलेज में सेट करना चाहते थे, लेकिन शाहरुख चाहते थे कि ये लव स्टोरी किसी बड़े बैंक में सेट हो. इस क्रिएटिव डिफ़रेंस की वजह से ही ये प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हो सका. और बाद में डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के साथ '2 स्टेट्स' बनाई, जो एक सॉलिड हिट थी.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?