शादी के लिए छोड़ी Salman Khan की 'भारत', बच्चे की खातिर 'जी ले जरा'! इन फिल्मों को भी ठुकरा चुकी हैं Priyanka Chopra
AajTak
निक जोनस से शादी के लिए प्रियंका ने सलमान खान को नाराज कर दिया था. पहले शादी और अब बच्चे की खातिर प्रियंका का फिल्में छोड़ना ये बताता है कि उनके लिए प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ, रिश्ते मैटर करते हैं. वैसे प्रियंका ने पहली बार फिल्म रिजेक्ट की हो ऐसा नहीं है. जानते हैं उन मौकों के बारे में जब देसी गर्ल ने फिल्मों के ऑफर ठुकराए.
देसी गर्ल से ग्लोबल गर्ल बनीं प्रियंका चोपड़ा अब मां बन गई हैं. यकीनन ही वे और निक जोनस अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेंगे. करियर के पीक पर खड़ी प्रियंका चोपड़ा को लेकर अगर ऐसी खबरें आएं कि वो बच्चे की खातिर फिल्मों से ब्रेक ले रही हैं, तो कोई भी चौंकेगा.
लेकिन इस कंट्रोवर्सी ने पुरानी यादें जरूर ताजा कर दी हैं. बात तब की है जब प्रियंका चोपड़ा की शादी नहीं हुई थी. निक से शादी करने से पहले प्रियंका ने सलमान खान स्टारर मूवी भारत को साइन किया था. दोनों ही एक्टर्स एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. पर फैंस की खुशियों को किसी की नजर लग गई. प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की 'भारत' के टेकऑफ होने से पहले मूवी छोड़ दी थी. प्रियंका के फिल्म छोड़ने की वजह निक जोनस से शादी करना बताई गई.