विवेक अग्निहोत्री को ट्विटर यूजर ने कहा 'मणिपुर फाइल्स बनाकर दिखाओ', डायरेक्टर ने दिया ये जवाब
AajTak
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया. इस वेब सीरीज में वो कश्मीरी पंडितों की कहानी को एक डाक्यूमेंट्री के अंदाज में लेकर आ रहे हैं. ट्रेलर शेयर करने के बाद उन्होंने कश्मीरी पंडितों से जुड़ा एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने उन्हें मणिपुर पर फिल्म बनाने की सलाह दे डाली.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बड़े पर्दे पर कश्मीरी पंडितों की कहानी को इस तरह उतारा कि थिएटर्स में बैठी जनता बहुत इमोशनल होकर बाहर निकली. घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ 90s में हुई हिंसक घटनाएं और उनका पलायन कभी भी इस तरह से सिनेमा स्क्रीन्स पर नजर नहीं आया था. अब विवेक कश्मीरी पंडितों की कहानी पर एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. इसका नाम है 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'. विवेक ने हाल ही में इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
विवेक ने कश्मीर पंडितों पर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय न्यायपालिका कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर गूंगी-बहरी खड़ी थी और खड़ी है. वो तब भी और आज भी कश्मीरी पंडितों के 'जीने के अधिकार' को सुओ-मोटो प्रोटेक्ट करने में नाकाम रही, जिसका वादा संविधान में किया गया है.'
विवेक के ट्वीट पर मणिपुर का जिक्र 'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर के ट्वीट पर एक यूजर ने बहुत तमतमाते लहजे में ट्वीट किया. इस यूजर ने लिखा, 'समय मत बर्बाद करो और अगर तुम असली मर्द हो तो जाओ 'मणिपुर फाइल्स' फिल्म बनाकर दिखाओ.' सिर्फ इस एक यूजर ने ही नहीं, कई अन्य लोगों ने भी विवेक के ट्वीट के जवाब में मणिपुर की घटना का जिक्र किया और उन्हें इस भयानक घटना पर फिल्म बनाने की सलाह दी.
बता दें, 19 जुलाई को मणिपुर हिंसा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. इस वीडियो में मणिपुर हिंसा का केंद्र बने समुदायों में से एक की, दो महिलाएं निर्वस्त्र नजर आ रही हैं. दूसरे समुदाय के लोग इन्हें इसी अवस्था में सड़क घुमा रहे हैं और उनके साथ भयानक दुर्व्यवहार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये घटना मणिपुर में हिंसा शुरू होने के अगले दिन, 4 मई को हुई. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.
सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक इस वीडियो की बहुत कड़ी आलोचना हुई और घटना के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई. अक्षय कुमार से लेकर संजय तक, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
डायरेक्टर ने दिया यूजर के ट्वीट का जवाब विवेक ने भी अपने अकाउंट से इस यूजर को जवाब दिया. उन्होंने अपने जवाब ट्वीट में लिखा, 'मुझ पर इतना भरोसा जताने के लिए शुक्रिया. पर सारी फिल्में मुझसे ही बनवाओगे क्या यार? तुम्हारी 'टीम इंडिया' में मर्द फिल्ममेकर नहीं है क्या?' शायद इस जवाब में विवेक का इशारा विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की तरफ था, जिसका नाम कुछ ही दिन पहले 'I.N.D.I.A.' अनाउंस किया गया है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?