![विवादों में फंसी 'Thank God', भगवान चित्रगुप्त का उड़ाया मजाक, Ajay Devgn के खिलाफ हुई शिकायत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/thank_god-sixteen_nine.png)
विवादों में फंसी 'Thank God', भगवान चित्रगुप्त का उड़ाया मजाक, Ajay Devgn के खिलाफ हुई शिकायत
AajTak
थैंक गॉड फिल्म दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले यह विवादों में फंस गई है. भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज के आराध्य माने जाते हैं. फिल्म के ट्रेलर में चित्रगुप्त को मॉडर्न अवतार में अलग-अलग जोक्स मारते दिखाया गया है. ये बात जौनपुर के कायस्थ समाज को नागवार गुजरी. एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई है.
थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सामने आते ही विवादों में भी फंस चुका है. थैंक गॉड एक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है. इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त का रोल अदा कर रहे हैं. ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोग खासे नाराज भी हो गए हैं. जौनपुर में कायस्थ समाज ने अपने आराध्य चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने के आरोप में एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है.
अजय देवगन के खिलाफ केस दर्ज थैंक गॉड फिल्म दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले वह विवादों में फंस गई है. भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज के आराध्य माने जाते हैं. फिल्म के ट्रेलर में चित्रगुप्त को मॉडर्न अवतार में अलग-अलग जोक्स मारते दिखाया गया है. ये बात जौनपुर के कायस्थ समाज को नागवार गुजरी. उन्होंने भगवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाने व आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में अजय देवगन और निर्देशक समेत तीन लोगों के खिलाफ दीवानी न्यायालय के एडिशनल मजिस्ट्रेट प्रथम (AM 1) मोनिका मिश्रा की अदालत में मामला संज्ञान में लाया गया है. मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता व परिवादी हिमांशु श्रीवास्तव को बयान देने के लिए 18 नवंबर 2022 की तारीख मुकर्रर की है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्सीडेंट के बाद उसके कर्मों का लेखा जोखा भगवान चित्रगुप्त के दरबार में होता है. जहां अजय भगवान चित्रगुप्त के रोल में हैं. उनके द्वारा घटिया जोक्स व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. फूहड़ शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त को दर्शाया गया है. पुराणों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त न्याय के देवता माने जाते हैं.
क्या लिखा है याचिका में
मान्यता है कि मनुष्यों के पाप और पुण्य के लेखा जोखा का पूरा ब्योरा भगवान चित्रगुप्त के पास होता है. मनुष्यों को उनके कर्म के अनुसार दंडित या पुरस्कृत करने का कार्य चित्रगुप्त करते हैं. ट्रेलर को गवाह आनंद श्रीवास्तव, बृजेश निषाद, मानसिंह, विनोद श्रीवास्तव, रवि प्रकाश पाल ने 10 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे सोशल मीडिया पर देखा व सुना.
बाद में मीडिया में भी फिल्म के बारे में पढ़ा. ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है जिससे कायस्थ समाज और गवाहों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. शिकायत करने वाले को मानसिक पीड़ा व कष्ट पहुंचा. समाज के हिसाब से फिल्म में घृणा, अपमान और नफरत फैलाने का प्रयास किया गया है. ज्यादा मुनाफा कमाने व टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माया है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द पर भी असर पड़ा है. देश में अस्थिरता पैदा करके संप्रभुता व अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला गया.