विक्रम भट्ट ही नहीं, इन बॉलीवुड सेलेब्स को भी बड़ी उम्र में जाकर मिला हमसफर
AajTak
हाल ही में विक्रम भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने शादी कर ली है और इसे एक साल हो भी चुका है. विक्रम भट्ट की उम्र मौजूदा समय में 52 साल की है. इसलिए फैंस के लिए ये शॉकिंग भी है. मगर विक्रम भट्ट कोई नए नहीं हैं. कई सारे ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने 40 साल से ऊपर की उम्र में शादी की.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने शादी को अपने करियर के बराबर महत्ता दी और वे समय पर विवाहित हो गए. मगर कई सारे एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें अपना हमसफर चुनने में अच्छा खासा वक्त लग गया. हाल ही में विक्रम भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने स्वेतांबरी सोनी से शादी कर ली है और इसे एक साल हो भी चुका है. विक्रम भट्ट की उम्र मौजूदा समय में 52 साल की है. इसलिए फैंस के लिए ये शॉकिंग भी है. मगर विक्रम भट्ट कोई नए नहीं हैं. कई सारे ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने 40 साल से ऊपर की उम्र में शादी की.
कबीर बेदी- एक्टर कबीर बेदी ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और वे इंडस्ट्री की स्ट्रॉन्ग शख्सियतों में से एक हैं. कबीर बेदी ने कई सारी एक्ट्रेस संग रोमांस किया. उन्होंने कुल 3 शादियां कीं. मगर सबसे ज्यादा चर्चा कबीर की तीसरी शादी की रही. उन्होंने 15 जनवरी, 2016 को परवीन दुसांज से शादी की. इस दौरान कबीर बेदी की उम्र 70 साल की थी. ये शादी खूब चर्चा में रही थी.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?