विक्की जैन के खिलाफ भड़का रहे बिग बॉस, गेम से हुई जलन या टीवी स्टार्स के पीछे छूटने का डर?
AajTak
बिग बॉस पर हमेशा से ही बायस्ड होने का इल्जाम लगता आया है. इस बार वो डंके की चोट पर भेदभाव कर रहे हैं. विक्की के गेम ने बिग बॉस को इतना हैरान किया कि वो कंटेस्टेंट से उनकी चुगली करते दिखे. जानते हैं कि आखिर क्या वजह जो बिग बॉस मेकर्स लोगों को विक्की के खिलाफ कर रहे हैं.
टेलीविजन के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में हर दिन एक तमाशा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस हाउस में हर दिन रिश्ते भी बदलते दिख रहे हैं. शो पर कई कंटेस्टेंट दो हफ्तों में ही बोर करते दिखे, तो कई एंटरटेनमेंट का लेवल पार करते नजर आए. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा जैसे कंटेस्टेंट के बीच शो में बिजनेसमैन विक्की जैन छा चुके हैं. विक्की बिग बॉस के घर में वो करते नजर आ रहे हैं, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. हैरानी वाली बात ये है कि विक्की इतने पॉपुलर हैं कि बिग बॉस को भी अब उनकी चुगली करनी पड़ रही है.
विक्की की पॉपुलैरिटी से जले बिग बॉस अंकिता लोखंडे टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, उन्होंने शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. शो पर जब उन्होंने अपने हसबैंड विक्की जैन के साथ एंट्री ली, तो लगा कि कपल में अंकिता का गेम सबसे अच्छा होगा. पर ऐसा नहीं हुआ. अंकिता के बजाए विक्की शो की रौनक बन गए. शो के कंटेस्टेंट पहले दिन से ही उनसे ज्ञान लेते दिखे.
विक्की जो भी सोचते और कहते घर का हर सदस्य उसे मानने के लिए तैयार हो जाता. विक्की के पास शो खेलने का एक्सपीरियंस नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और गेम खेलना शुरू कर दिया. ना सिर्फ शो के कंटेस्टेंट ने उन्हें अपना तगड़ा कंपटीशन समझा, बल्कि शो में आने वाले मेहमान भी विक्की के कायल दिखे.
बिग बॉस को क्यों करनी पड़ी चुगली बिग बॉस पर हमेशा से ही बायस्ड होने का इल्जाम लगता आया है. इस बार वो डंके की चोट पर भेदभाव कर रहे हैं. विक्की के गेम ने बिग बॉस को इतना हैरान किया कि वो कंटेस्टेंट से उनकी चुगली करते दिखे. पहले उन्होंने अंकिता को विक्की के खिलाफ करने की कोशिश की. फिर मन्नारा और मुनव्वर को कहा कि विक्की उन्हें यूज करके आगे निकलना चाहते हैं.
इतना ही नहीं अब तो बिग बॉस ने नील भट्ट से भी कह दिया कि विक्की बाहर से डील करके आए हैं. वो अपनी दोस्ती का इस्तेमाल करके फिनाले तक पहुंचना चाहते हैं. बस फिर क्या था बिग बॉस ने नील के कान भरे और विक्की के प्रति उनके तेवर बदल गए. यहां सवाल ये है कि आखिर बिग बॉस विक्की की चुगलियां कर क्यों रहे हैं. अगर कोई कंटेस्टेंट गेम नहीं खेलता है, तो उससे कहा जाता कि कुछ ऐसा करो कि आप कैमरे पर दिखो. जब विक्की शो में दिख रहे हैं, तो बिग बॉस को इससे भी दिक्कत हो रही है.
मेकर्स के ऐसा करने की कई वजहें हो सकती हैं. पहली ये कि विक्की का दिमाग इतना तेज है कि वो बिग बॉस से भी आगे की सोच लेते हैं. जिससे बिग बॉस की प्लानिंग बिग बॉस की प्लानिंग बिगड़ जाती है. दूसरी वजह ये हो सकती है कि बिग बॉस नहीं चाहते हैं कि किसी टीवी एक्टर की जगह विक्की शो जीत जाएं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?