!['वांटेड 2' में काम करने के लिए राजी Salman Khan, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने किया कन्फर्म](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660a45a8978f6-salman-khan-in-wanted-012703317-16x9.jpg)
'वांटेड 2' में काम करने के लिए राजी Salman Khan, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने किया कन्फर्म
AajTak
सलमान के करियर में 'वांटेड' एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार जनता 16 साल से कर रही है. लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से सलमान के रिश्ते में आए तनाव के बाद, ये कहा जाने लगा कि अब 'वांटेड 2' बनना मुश्किल है. मगर अब कहानी में एक बहुत पॉजिटिव ट्विस्ट आया है.
सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स के लिए आखिरकार वो खबर आ रही है जिसका इंतजार वो पिछले 16 साल से कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार खबर किसी और सूत्र के जरिए नहीं, बल्कि खुद प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कन्फर्म की है.
सलमान खान के करियर में साल 2008 एक लैंडमार्क रहा. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'वांटेड' ने बॉक्स ऑफिस पर वो करिश्मा किया था, जिससे सलमान के करियर को एक नई रफ्तार मिली थी. उनके करियर में 'वांटेड' एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार जनता 16 साल से कर रही है.
लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से सलमान के रिश्ते में आए तनाव के बाद, ये कहा जाने लगा कि अब 'वांटेड 2' बनना मुश्किल है. मगर अब खुद बोनी कपूर ने कन्फर्म किया है कि 'वांटेड 2' बनने जा रही है और वो भी सलमान के ही साथ.
अपनी फिल्मों के सीक्वल पर बोले बोनी कपूर बोनी कपूर ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ और फिल्मों पर खुलकर बात की. अपनी यादगार फिल्मों के सीक्वल और रीमेक बनाने को लेकर बोनी ने कहा कि इंडस्ट्री से कुछ लोगों ने उनसे 'हम पांच' का रीमेक बनाने के लिए बात की है.
अपनी बड़ी फिल्मों के सीक्वल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ''मिस्टर इंडिया' नहीं बन सकती, क्योंकि इसे वो एक एलिमेंट चाहिए (जो अब मुश्किल है). 'जुदाई' पर टीवी शो बन चुके हैं.' इसके बाद 'वांटेड' पर बात करते हुए बोनी ने बताया, 'वांटेड का सीक्वल मैं बनाऊंगा.'
'वांटेड 2' के लिए राजी हैं सलमान बोनी ने 'वांटेड' के सीक्वल पर बात करते हुए, फिल्म के स्टार सलमान से जुडी बड़ी अपडेट शेयर की. उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान खान से इसके लिए बात की. मैंने कहा- 'ओके, ये फिल्म अब आप नहीं बनाओगे. मैं बनाऊंगा और मैं चाहता हूं कि आप इसे करो.' मेरी इस बात पर सलमान ने कहा, 'ठीक है बोनी सर, मैं ये करूंगा.' बोनी ने बताया कि अब वो इस बात पर आगे सोच रहे हैं.