'लगान' के क्लाइमैक्स सीन को शूट करने में हुई थी कई दिक्कतें, आमिर-आशुतोष से भिड़े थे सिनेमैटोग्राफर
AajTak
सिनेमैटोग्राफर अनिल मेहता का कहना है कि आमिर खान स्टारर 'लगान' के क्लाइमैक्स को शूट करने में कोई कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसे लेकर उनकी बहस आमिर और डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर ने भी हुई. इस सीन में गांव के लोग अंग्रेजों को क्रिकेट के मैच में हराते नजर आए थे. मॉडर्न इंडियन सिनेमा में ये सीन आइकॉनिक साबित हुआ.
साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म 'लगान' आज भी दर्शकों की फेवरेट है. इस फिल्म में आमिर एक गांव के लड़के बने थे, जो अपने साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिशर्स को उन्हीं के खेल में हराता है. इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अनिल मेहता ने की थी, जो भारतीय फिल्म जगह के जाने-माने सिनेमैटोग्राफर हैं. अब उन्होंने 'लगान' के हिट क्लाइमैक्स सीन को शूट करने को लेकर बात की है.
मुश्किल से शूट हुआ था लगान का क्लाइमैक्स
अनिल मेहता का कहना है कि 'लगान' के क्लाइमैक्स में दिखाए गए क्रिकेट मैच को लेकर उनकी सोच क्लियर थी. इस सीन में गांव के लोग अंग्रेजों को क्रिकेट के मैच में हराते नजर आए थे. मॉडर्न इंडियन सिनेमा में ये सीन आइकॉनिक साबित हुआ. अब एक इंटरव्यू में अनिल मेहता ने बताया है कि उन्होंने क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग पूरे 30 दिनों तक की थी. ये उनके लिए बेहद थका देने वाला एक्सपीरिएंस था.
फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में अनिल ने कहा, 'हमने 30 दिनों तक इसकी शूटिंग की थी. एक ही सीन बार-बार करना थकाने वाला और बोरिंग हो जाता है.' अनिल मेहता ने ये भी बताया कि डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर और आमिर खान के साथ क्लाइमैक्स सीन को शूट करने को लेकर उनकी कई बार बहस भी हुई थी. वो बोले, 'मैं स्पोर्ट्स कवरेज नहीं कर रहा था बल्कि एक ड्रामा सीन को हाईलाइट कर रहा था. तो हर खिलाड़ी को इमोशन्स के साथ शूट किया जाना था.'
शूट से कुछ दिन पहले लिखा गया सीन
क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग के दौरान आई मुश्किलों को याद करते हुए अनिल मेहता ने बताया कि सीन को डिटेल्स में लिखा ही नहीं गया था. क्लाइमैक्स सीन को जिस दिन शूट होना था उसके 2-3 दिन पहले ही इसे डीटेल में लिखा गया. अनिल ने कहा, 'क्रिकेट मैच की शूटिंग को लेकर काफी लंबे वक्त तक हमारे बीच बातचीत हुई थी. मेरे लगान की शूटिंग शुरू करने से पहले आशुतोष ने मुझसे वादा किया था कि वो पूरी किताब लिखेंगे, जिसमें वो बताएंगे कि क्रिकेट मैच वाले सीन को कैसे शूट करना है क्योंकि ये बहुत जरूरी सीक्वेन्स था. लेकिन वो किताब उन सीन्स को फिल्माने के एक-दो दिन पहले तक लिखी ही नहीं गई थी.'
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?