
राजस्थान में अडानी की कंपनी ने शुरू किया बड़ा काम, एक्सपर्ट बोले- 72% चढ़ेगा शेयर!
AajTak
अडानी समूह की कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि इस प्लांट के चालू होने के साथ ही अडानी ग्रीन की कुल परिचालन रिन्यूवेबल एनर्जी उत्पादन क्षमता पिछले सप्ताह के 12,591.1 मेगावाट से बढ़कर 12,841.1 मेगावाट हो गई है.
भारतीय शेयर बाजार में पिछले 4 कारोबारी दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है. इस बीच, अडानी की एक कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. जिस कारण शेयरों में अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है. वहीं मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर पर अनुमान लगाया है कि इसमें 72 फीसदी की तेजी आ सकती है. अडानी ग्रुप का यह शेयर Adani Green Energy है.
भारत की सबसे बड़ी रिन्यूवेबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों (Adani Green Energy Ltd Share) में मामूली बढ़त देखी जा रही है, क्योंकि अडानी ग्रुप की कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ने राजस्थान के भीमसर में 250 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू की है.
अडानी समूह की कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि इस प्लांट के चालू होने के साथ ही अडानी ग्रीन की कुल परिचालन रिन्यूवेबल एनर्जी उत्पादन क्षमता पिछले सप्ताह के 12,591.1 मेगावाट से बढ़कर 12,841.1 मेगावाट हो गई है. अडानी ग्रीन ने कहा, 'प्रासंगिक मंजूरी के आधार पर 20 मार्च, 2025 को सुबह 11.56 बजे यह निर्णय लिया गया कि 21 मार्च, 2025 से प्लांट को चालू किया जाएगा.'
राजस्थान साथ इन जगहों पर भी प्रोजेक्ट्स शेयर 0.53 प्रतिशत बढ़कर 916 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले सप्ताह अडानी ग्रीन ने आंध्र प्रदेश में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करने का ऐलान किया था. अडानी सोलर एनर्जी एपी आठ प्राइवेट लिमिटेड, एक पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेपडाउन ब्रांच ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है. इसी महीने, अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव बी, एक अन्य शाखा ने गुजरात के खावड़ा में 83 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है.
अडानी ग्रीन ने हाल ही में राजस्थान में भारत के सबसे बड़े सौर-पवन हाइब्रिड रिन्यूवेबल क्लस्टर को डेवलप करने के लिए 2021 में लिए गए 1.06 बिलियन डॉलर के बकाया के साथ अपनी पहली निर्माण सुविधा को फिर से फंड दिया है. अडानी ग्रीन ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि इसकी निर्माण सुविधा को फिर से फाइनेंस करने के लिए जुटाई गई लॉन्ग टर्म फंड का समय 19 साल की है.
72 फीसदी तक चढ़ सकता है शेयर एमके ग्लोबल ने निरंतर विकास गति और आकर्षक वैल्यूवेशन का हवाला देते हुए अडानी ग्रीन एनर्जी को 'खरीदें' की सलाह दी है. इसने अडानी ग्रुप के इस शेयर पर 1,500 रुपये का लक्ष्य सुझाया है, जो अभी मौजूदा लेवल से करीब 72 फीसदी ज्यादा है. कैंटर फिट्ज़गेराल्ड ने हाल ही में इस शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग और 1,222 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ कवरेज शुरू किया है.

छोटे व्यापारी 2000 रुपये तक के UPI व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) लेनदेन पर 0.15% इन्सेंटिव पा सकते हैं. इसके विपरीत, बड़े व्यापारियों को ऐसे लेनदेन के लिए कोई इन्सेंटिव नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 2000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर प्रति लेनदेन के हिसाब से 0.15% का इन्सेंटिव अमाउंट दिया जाएगा.